26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 अक्टूबर 2023 से लेकर 4 नवंबर 2023): जानें कैसा रहेगा अक्टूबर का अंतिम सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 अक्टूबर 2023 से लेकर 4 नवंबर 2023): अक्टूबर माह समाप्त होने जा रहा है और साथ में नवंबर माह शुरू होने जा रही है.वैसे तो ये सप्ताह औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार  साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें...

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (29 अक्टूबर 2023 से लेकर 4 नवंबर 2023): साल 2023 का  नौवें महीने यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है. मेष से मीन राशिवालों के लिए  सितंबर माह का अंतिम  सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कोई बड़ा काम मिलने की उम्मीद है. आप जिस किसी भागादौड़ी में व्यस्त हैं जल्द ही वो काम सफल होने वाला है, परिणाम संतोषजनक रहेगा. जल्द ही आपके जीवन में किसी काम के होने के संकेत हैं.किसी समारोह की वजह से आपको सभी करीबी और रिश्तेदार से मुलाकात का अवसर मिलने वाला है.
लकी डेट:10, 14
लकी कलर:पीला,लाल

वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप कहीं घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो प्लान कर लें, यह सप्ताह यात्रा के लिए अनुकूल रहेगा. नए कार्यो को लेकर क्षेत्र में आप अच्छी स्थिति में रहेंगे.ज्यादा खर्च की वजह से आपको थोड़ा तनाव हो सकता है.किसी करीबी के यहां बुलाए जाने पर अपेक्षित सम्मान मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही.
लकी डेट:9,14
लकी कलर: भूरा,हरा

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह  किसी की मदद मिल जाने की उम्मीद रख सकते हैं.किसी युवा सदस्य के लिए मनपसंद काम मिल जाने की संभावना है. नए कार्यो को लेकर सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद है.किसी खूबसूरत जगह की यात्रा पर निकलने की संभावना है,रोमांचक समय बिताने का अवसर मिलेगा.वित्तीय स्तर पर स्थिरता आएगी,सेहत संतोषजनक रहेगी.
लकी डेट:9,11
लकी कलर: भूरा, नारंगी

कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर सकते हैं. जो लोग ऑफिस छोड़कर बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए.किसी खरीददारी के पीछे जरूरत से ज्यादा पैसा लगा देना आपके बजट को बिगाड़ सकता है, सतर्क रहें.

लकी डेट:8,12

लकी कलर:पीला,लाल,मैरून

सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह  किसी काम को उसकी अहमियत के अनुरूप वक्त देना जरूरी होगा.आपको अपना कोई रोमांचक प्लान बताकर सरप्राइज कर सकता है. दूसरों को प्रभावित करने के चक्कर में किसी अपनी प्लानिंग से ज्यादा खर्च कर सकते हैं. आप ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण महसूस करेंगे.
लकी डेट:14,17
लकी कलर:लाल,सफेद  

कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको किसी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए जाने की संभावना है.आर्थिक स्तर पर आ रहीं सभी समस्याओं का सामना करते हुए अनुकूल स्थिति बनाने में सफल रहेंगे. जिस तरह आप काम  को लेकर सजग हो रहे हैं, इसे लेकर अब कोई चिंता नहीं रहेगी.
 लकी डेट:9,11
लकी कलर: भूरा, नारंगी

तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह  किसी प्रतियोगिता में लगे लोगों का आत्मविश्वास पहले से कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद है. आर्थिक स्तर पर आप सुरक्षित स्थिति में रहेंगे, मनचाहा खर्च कर सकते हैं. आप में से कुछ लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या में से फिटनेस के लिए थोड़ा वक्त निकालने में सफल रहेंगे.किसी अन्य काम की व्यस्तता के कारण वक्त निकालना कठिन होगा.
लकी डेट:8,13
लकी कलर: नारंगी, ग्रे

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह  किसी समस्या पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और समय रहते सुलझा लेना बेहतर होगा. कोई आपको फिटनेस के प्रति सक्रिय रहने के लिए प्रेरित कर सकता है. आपको अपने प्रयास से बड़ा मुनाफा होने वाला है, उत्साहित रहेंगे. किसी से मदद मांगने में संकोच कर आप शैक्षणिक स्तर पर मिला कोई मौका गंवा सकते हैं.
लकी डेट:10,14
लकी कलर:लाल,गुलाबी

धनु  साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप में से कुछ लोग किसी खूबसूरत जगह की सैर पर जा सकते हैं. आप अपने पैतृक घर में शिफ्ट होने या उसे रेंट पर देने का विचार कर सकते हैं. आपके द्वारा आयोजित किसी समारोह में परिवार के लोगों को रियूनियन का अवसर मिलेगा.
लकी डेट: 9,11
लकी कलर:पीला,लाल

मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप में से कुछ लोग प्रेमी के साथ किसी खूबसूरत जगह की सैर पर जा सकते हैं. आप अपने पैतृक घर में शिफ्ट होने या उसे रेंट पर देने का विचार कर सकते हैं. आपके द्वारा आयोजित किसी समारोह में परिवार के लोगों को रियूनियन का अवसर मिलेगा.फिट और ऊर्जावान रहेंगे.

लकी डेट:10,13
लकी कलर:
भूरा, नारंगी

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह  हर किसी के साथ अपने संबंध को मधुर बनाकर चलने का प्रयास कर सकते हैं. प्रोफेशनल स्तर पर इस सप्ताह शानदार कमाई का अवसर मिलने की उम्मीद है.काम को लेकर आप ज्यादा सजग रहेंगे और पहले से बेहतर परिणाम मिलने के संकेत हैं.
लकी डेट:10,13
लकी कलर: भूरा, नारंगी

मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह प्रोफेशनल स्तर पर बढ़ी जिम्मेदारी को संभालना थोड़ा कठिन साबित होगा. संभव है कि सामाजिक क्षेत्र में आपके बारे में कई गलतफहमी फैली हो, आप उसे बातचीत के जरिये दूर कर सकते हैं.आपका संबंध कमजोर पड़ सकता है. गाड़ी को लेकर चल रही समस्या का स्थायी हल निकाल सकते हैं.

लकी डेट:8,10

लकी कलर:लाल,सफेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें