19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (30 अप्रैल से 6 मई 2023): कन्या राशि वालों का का बनेगा बिगड़ा काम, ये राशि रहें सावधान

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन राशिफल 30 अप्रैल से 6 मई 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह फैमिली लाइफ में कुछ जटिल समस्या का समाधान मिलेगा.स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा. आपका फोकस प्रोफेशनल डिसीजन,फंड,फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा.नए कॉन्ट्रैक्ट,पार्टनरशिप,आदि शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल है.

शुभ दिन- रविवार, मंगलवार

शुभ रंग- लाल, ग्रे

शुभ तारीख-30, 2

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023): जानें सभी 12 राशियों का कैसा बीतेगा यह सप्ताह, Weekly Horoscope
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष साप्ताहिक राशिफल

परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने की योग है.पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में आपको अपने परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा.और नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- सोमवार, बुधवार

शुभ रंग- मैरूऩ, हरा

शुभ तारीख-1, 3

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य होने की योग है. पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा.आपसी रिश्ते में मधुरता बढेगी. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए स्थानातंरण,पदोन्नति और धनलाभ के योग है.उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा.

शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- पीला, गुलाबी

शुभ तारीख-1, 4

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें.परिवार में मांगलिक कार्य होने का योग है.संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा.बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. धन संबंधी विषय,व्यक्तिगत संपत्ति,निधि एवं वित्त,सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- सफेद, नीला

शुभ तारीख-1, 6

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. इस सप्ताह लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे,गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा.आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी. इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद, हरा

शुभ तारीख- 2, 5

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.उच्च प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क बढ़ेंगे.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग मिलेगा. आपसी प्रेम बढ़ेगा.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. इस सप्ताह बुद्धि-चतुरता से बिगड़ा काम बनेगा. बकाये रकम की प्राप्ति होगी. कैरियर में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा.

शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-सिल्वर, पिंक

शुभ तारीख-1, 4

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे.महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है.नये वस्त्र-आभूषणों की प्राप्ति होगी. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा. नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.स्थानातंरण-पदोन्नति का योग बन रहा है.युवाओं की अपेक्षा युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.

शुभ दिन- रविवार, मंगलवार

शुभ रंग- लाल, मैरून

शुभ तारीख- 30, 4

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे.पुराने मित्रों से मुलाकात होगी.भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे.जॉब में प्रमोशन का मार्ग प्रशस्त होंगे.कर्मक्षेत्र में उदासीनता दूर होकर प्रसन्नता की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- बृहस्पतिवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, गुलाबी

शुभ तारीख-1, 3

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ में सुखद वातावरण रहेगा.आर्थिक लेन-देन के मामले में पूरी सावधानी बरतें. वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना होने की संभावना.पार्टनर के साथ समय खुशी से बीतेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा.युवाओं को नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- सफेद, पिंक

शुभ तारीख- 30, 2

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ में समस्या दूर होगी,संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बकाये धन की प्राप्ति होगी,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा.परिवार नया मेहमान आने का योग है. नये व्यवसाय में आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें.विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- सिल्वर, नीला

शुभ तारीख-1, 6

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साह बर्धक रहेगा.स्वजन-मित्रों-कुटुम्बियों का सुख-सहयोग मिलेगा.अधूरा काम पूरा होगा. इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.राजकीय एवं सामाजिक मान-सम्मान,पुरस्कार की प्राप्ति होगी. अनुसंधान,शोध,लेखन आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- लाल, हरा

शुभ तारीख- 2, 4

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा.गृह- भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढोत्तरी होगी. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है.नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है. संतोषजनक आर्थिक लाभ होगा.क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद, लाल

शुभ तारीख-1, 4

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 30 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें