14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 6-12 November 2022: जानें मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल 6-12 November 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए अक्टूबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि

बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कठिनाइयां दूर होगी.परिश्रम-प्रयत्न से उच्च शिक्षा,नया कौशल तथा तकनीक क्षेत्र में कैरियर बनेगा. परीक्षा में पेपर अच्छे होंगे.  जो अविवाहित है,उनके यह समय अच्छा है.मनोनुकूल जीवन साथी मिलने में संयोग बनेगा.

शुभ रंग-लाल,बैगनी
शुभ तारीख-7,9

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: प्रोफेशन में आ रही बाधाएं दूर होगी
वृष राशि

परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता.मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.निकट भविष्य में बेहतर जॉब का प्रस्ताव व बेहतर पैकेज प्राप्त होने की संभावना है. फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा.स्वजन कुटुम्बों का आवागमन होगा.

शुभ रंग-सिल्वर,ब्लू
शुभ तारीख-7,12

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति होगी
  मिथुन राशि

युवाओं के कैरियर के लिए समय अच्छा है.शोध,अध्ययन,अनुसंधान आदि कार्यो में आपकी रूचि रहेगी.नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगा.हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ रंग-हरा,सफेद
शुभ तारीख-9,12

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: फैमिली लाइफ की भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी
कर्क राशि

जॉब में स्थान परिवर्तन होने की संभावना. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट के लिए समय अछ्छा है.पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें. इस सप्ताह पारिवारिक स्तर पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.पड़ोसियों से संबंध मधुर बनेगें.स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ कार्य का सम्पादन होगा.

शुभ रंग-लाल,गोल्डेन
शुभ तारीख-
6,10

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: जॉब में स्थान परिवर्तन होने की संभावना
सिंह राशि

धनप्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी.जो लोग नौकरी में है,उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं आप घर मकान,पर विशेष ध्यान देगें.आपके कार्य कुशलता की परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेगें .

शुभ तारीख-7,12
शुशुभ तारीख-7,12धवार,शुक्रवार

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: जो लोग नौकरी में है,उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं
कन्या   राशि

जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं ,उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा.नई-नई कार्य योजना बनेंगी.आपकी कड़ी मेहनत और लगन पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी.भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी.

शुभ तारीख-6,13

शुभ रंग- ऑरेंज, हरा

Also Read: Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 6 नवंबर, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
तुला राशि

जॉब में अधिकारी वर्ग आपके काम से बहुत खुश रहेगें,जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.उनका मन पढ़ाई में लगेगा. फैमिली लाइफ- पिछले कुछ दिनों से फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेगें.

शुभ रंग-गुलाबी,सिल्वर
शुभ तारीख-8,11                                                                                      

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी
वृश्चिक राशि

कैरियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएँ दूर होगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.

धनु राशि 

यदि नौकरी की तलाश में हैं तो इसमें सफलता अवश्य प्राप्त पोगी,आय के कुछ नए साधन प्राप्त होगें .कुछ लोगों के लिए नया प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है.नव विवाहितों के वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

शुभ रंग-सिल्वर,पीला
शुभ तारीख-7,10
कैरियर

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: नव विवाहितों के वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा
मकर राशि

इस सप्ताह कैरियर के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे.परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.सरकारी नौकरी में है तो ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी.कुछ लोग काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं.

Also Read: Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 6 नवंबर, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
कुंभ राशिफल

कैरियर – इस सप्ताह कैरियर के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है.उच्चशिक्षा के स्टुडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे.परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.सरकारी नौकरी में है तो ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी.कुछ लोग काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं.

शुभ रंग-लाल,गेहुँआ
शुभ तारीख- 8,10लाल,गेहुँआ
शुभ तारीख- 8,10

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं
मीन राशि

कैरियर में इस सप्ताह नई दिशा मिलेगा,उस दिशा की तरफ चलकर आप भविष्य में अपने कैरियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगे,रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.

शुभ रंग-शुभ रंग-पिंक,सिल्वर,
शुभ तारीख-6,11

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 6 नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022: रिश्तें में और अधिक मजबूती आंएगी

डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351

अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय,

झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट,

ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें