19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह ?

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): साल 2023 का पहला महीना यानी जनवरी 2023 की शुरूआत हो गई है. मेष से मीन राशिवालों के लिए जनवरी माह और इस साल का दूसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 13

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों का इस सप्ताह किस्मत की बजाय कर्म पर भरोसा करना होगा.साथ ही साथ कोई भी बड़ा फैसला आवेश में आकर या भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है.सप्ताह की शुरुआत में आपको लीक से हटकर काम करने के अवसर प्राप्त होंगे, जिसका आपको पूरा फायदा उठाना चाहिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 14

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपनी सामान्य दिनचर्या के अलावा कुछ मनोरंजक गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं.सितारों के अनुसार, आप विभिन्न रोमांचक योजनाओं में शामिल होकर अपने प्रियजनों के साथ समृद्ध क्षणों का आनंद लेते हुए आने वाला सप्ताह बहुत अच्छा बिताएंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 15

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

धन और सेहत के मामले में इस हफ्ते विशेष ध्यान देना होगा. यदि आप सांस और शुगर के मरीज हैं तो विशेष सावधानी बरतें. बिजनेस या पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो उनके प्रयास सफल रहेंगे. माता-पिता की डांट को अन्यथा न लें.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 16

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी.स्वजनों से अपेक्षा के अनुरूप सहयोग न मिलने पर मन थोड़ा दु:खी रहेगा.मनचाहे रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है.वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलना उचित रहेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 17

सिंह साप्ताहिक राशिफल

बिजनेस में लाभ की स्थिति बन रही है. यदि जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी न करें. संबंधों के मामले में सचेत रहें. कुछ लोगों से संबंध बिगड़ सकते हैं. किसी से यदि वादा करें तो उस निभाएं. दूसरों का भूलकर भी अपमान न करें. इस महीने काम का बोझ और टारगेट का प्रेशर बना रहेगा. लव पार्टनर का सहयोग मिलेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 18

कन्या साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपके लिए खास है. करियर और बिजनेस की दृष्टि से ये हफ्ता अच्छा साबित होगा. कुछ नए आइडिया, बॉस को प्रभावित कर सकते हैं. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत मिल सकते हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 19

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए है.यदि आपके करियर या कारोबार से जुड़ा कोई कार्य अटका हुआ है तो इस सप्ताह उसमें अपेक्षित सफलता प्राप्त होगी.हालांकि इस सप्ताह आपको अपने समय को बेवजह की चीजों में बर्बाद करने और आलस्य से बचना होगा, अन्यथा पास आई सफलता हाथ से फिसल सकती है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 20

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

पूरे सप्ताह मन में विरक्तता का भाव रहेगा एवं विरोधियों से शत्रुता समाप्त करने की इच्छा रहेगी.आय बेहतर बनी रहेगी एवं परिवार का साथ मिलेगा. शुक्रवार की शाम के पश्चात चंद्र के अनुकूल न होने से चिंताए बढ़ सकती हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 21

धनु साप्ताहिक राशिफल

ईश्वर की कृपा से आप पाएंगे कि इस सप्ताह अधिकांश चीज़ें नियंत्रण में रहेंगी.जो लोग अपना खुद का कुछ शुरू करने की सोच रहे हैं, वे अंतत: किसी बिजनेस पार्टनर की मदद से सफल हो सकते हैं.साथ ही जो लोग अपने भाई-बहनों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं उनके लिए भी यह सप्ताह आशीर्वाद देने वाला नजर आ रहा है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 22

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए.कार्यक्षेत्र हो या फिर घर यदि आपसे कोई गलती हुई है तो बजाय उसके लिए बहाने बनाने या झूठ बोलने के उसे स्वीकार करना उचित रहेगा, अन्यथा पोल खुलने पर आपको अधिक शर्मिंदा होना पड़ सकता है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 23

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अनावश्यक समय बर्बादी से खिन्नता रहेगी.गुरु एवं शुक्रवार को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है.आपका व्यय बढ़ सकता है.शनिवार अनुकूल रह सकता है.आपकी चिंताएं समाप्त होंगी.इस दिन मित्रों से मुलाकात एवं धन की प्राप्ति भी होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (8-14 जनवरी 2023): जानें जातकों के लिए कैसा रहेगा नए साल का दूसरा सप्ताह? 24

मीन साप्ताहिक राशिफल

ग्रहों की स्थिति आपके लिए सही और सटीक नहीं लग रही है.नतीजतन, यह आने वाले सप्ताह के दौरान आपको दुखी और अकेला रहने में परिणत कर सकता है.प्रेरित रहने का सबसे अच्छा तरीका है अपने आप को करीबी और प्रियजनों के साथ घेरना जो केवल आपकी बेहतर जीवन शैली और भविष्य के बारे में सोचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें