जमीन-जायदाद संबधी कार्य में धन का व्यय होगा. फैमिली में आपसी सदभाव, विश्वास में कमी होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान रखें, सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा. तनाव का निराकरण शीघ्र ही होगा. जो अविवाहित है, उनके लिए यह समय अच्छा है. मनोनुकूल जीवन साथी मिलने का संयोग बनेगा. जॉब में ट्रान्सफर, प्रमोशन होने के योग हैं.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सफेद, हरा
शुभ तारीख- 9, 11
परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी. अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. करियर में पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. करियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान की शुरुआत होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता. नई नैकरी मिलने के प्रबल योग हैं.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, दुधिया
शुभ तारीख- 10,13
परिवार में विवाहादि शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. अपने पार्टनर के साथ खुशी का पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं समय मौज-मस्ती में बितेगा. करियर के लिए यह समय विशेष लाभदायक है. शोध, अध्ययन आदि कार्यों में आपकी रूचि रहेगी. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे. आपको पर्सलन और प्रोफेशनल कार्यो में सफलता मिलेगी, लाभ जरूर मिलेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- लाल, नीला
शुभ तारीख-10, 14
संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बड़े-बुजुर्गों के व्यवहार से प्यार और खुशी मिलेगी. आपसी रिश्ते में अतरंगता बढ़ेगी. एक दूसरे को समझने में आसान होगा. अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट के लिए समय विशेष अनुकूल है. पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें. अपनी स्किल और नॉलेज को बढ़ाएं.
शुभ दिन- रविवार, गुरुवार
शुभ रंग- गुलाबी, पीला
शुभ तारीख- 11, 12
कोई भी डिसीजन लेने से पहले सोच लें. अपने प्रेमी की भावनाओं का सम्मान करने के साथ ही एक ऐसा माहौल बनाने की चेष्टा करें कि आपका पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके. कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको सफलता मिलने में और कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. जो लोग जॉब में हैं, उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं.
शुभ दिन-बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, जामुनिया
शुभ तारीख-11,14
भौतिक सुख-सम्पदा में कुछ वृद्धि होगी. संबंधियों से सदभाव-विश्वास बना रहेगा. विवाह करने के इच्छुक हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. आपकी प्रसिद्धी चारों तरफ फैल सकती है. जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. बेरोजगार युवाओं को जॉब के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सफेद, हरा
शुभ तारीख- 9,11
आप किसी समारोह, पार्टी, आदि में शरीक होंगे. इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करें. नई जानकारियां, सूचना और खुशी के समाचार मिलेंगे. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आएगी. सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेंगे.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- पिंक, सफेद
शुभ तारीख- 10, 13
रिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगे जिससे रिश्ते में मिठास आएगी. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. करियर में कोई नया अवसर मिलने के चांसेज हैं. फाइनेंशियल मैटर में चली आ रही प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलेगी. करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होंगी.
शुभ दिन- मंगलवार, गुरुवार
शुभ रंग- लाल, पीला
शुभ तारीख-10, 12
फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. करियर के क्षेत्र में आपके दिमाग में नया आइडिया आयेगा. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा, जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी. महत्वकाक्षांए पूरी होंगी. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- सफेद, नीला
शुभ तारीख-9, 14
चारों तरफ से खुशियां प्राप्त होंगी. लव लाइफ में पुरानी बातों को भूलकर अपनी कमजोरी और गलतियों को सुधारने का प्रयास करें. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. युवाओं के लिए भी यह समय चुनौती भरा रहेगा. परिश्रम से सक्सेस मिलेगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं उनको सफलता मिलने के योग हैं बस अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- गुलाबी, सफेद
शुभ तारीख- 12, 13
अपनी भावनाओं को बताने के लिए झिझक रहे हैं तो बिना किसी संकोच के अपनी फीलिंग्स का इजहार करें. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. उच्चशिक्षा के स्टूडेन्ट नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा. सरकारी क्षेत्र में रूका हुआ काम पूरा होगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- सुनहरा, आसमानी
शुभ तारीख-10, 14
धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में बिलम्ब होगा. नया काम या नया निवेश सोच-समझकर करें. यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अंतरंगता बढ़ेगी. रिश्ते में और अधिक मजबूती आएगी. योजना और कल्पना शीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा. स्टूडेन्ट को अध्ययन अध्यवसाय में रुचि बढेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता का अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं.
शुभ दिन- रविवार, गुरुवार
शुभ रंग- कत्थई, बादामी
शुभ तारीख- 10, 12