22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (9-15 अप्रैल 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा नया सप्ताह ? जानें weekly rashifal

साप्ताहिक राशिफल 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल: जॉब में ट्रांसफर, प्रमोशन व रूका पैसा पाकर आप हर्षित हो जाएंगे. क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. परिश्रम-प्रयत्न से उच्च शिक्षा, नया कौशल तथा तकनीक क्षेत्र में करियर बनेगा. पर्सनल लाइफ में आपसी संपर्क के बीच चले आ रहे टेंशन दूर होगा. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में धन का व्यय होगा.

शुभ दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- गुलाबी,पीला

शुभ तारिख-11, 13

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष साप्ताहिक राशिफल

वृष साप्ताहिक राशिफल: मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यवसाय में रुचि बढ़ेगी. इस सप्ताह करियर के क्षेत्र कई ऐसे कार्य होंगे जिसके लिए आप काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे. कुछ लोगों के पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए यह सप्ताह अनुकूल है. फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा.

शुभ दिन- सोमवार, बुधवार

शुभ रंग- सफेद, तोते जैसा रंग

शुभ तारिख- 10,12

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह युवाओं के करियर के लिए समय पक्ष में रहेगा. परीक्षा, इंटरव्यू की तैयारी में लगे रहेंगे. परिणाम पक्ष में आएंगे. शोध, अध्ययन, अनुसंधान आदि कार्यो में आपकी रुचि रहेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए समय अनुकूल है. फैमिली लाइफ में भौतिक सुख-संपन्नता की वृद्धि होगी. घर-परिवार के मामलों में आप कोई ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, तोते जैसा रंग

शुभ तारीख- 9, 12

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में विविध उलझनें दूर होंगी. युवाओं के लिए समय विशेष उपलब्धि भरा रहेगा. यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध में अतरंगता बढ़ेगी. एक दूसरे को समझने में आसान होगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है. इस सप्ताह पारिवारिक स्तर पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी परिजन के स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- लाल, आसमानी

शुभ तारीख- 9, 12

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहें हैं तो आपको सफलता मिलने में ओर कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. रोमांस के लिए समय अच्छा है. फैमिली लाइफ सुखद है. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्बाह अच्छी तरह से कर पायेंगे. आप घर मकान पर विशेष ध्यान देंगे.

शुभ दिन- सोमवार, गुरुवार

शुभ रंग- सिल्वर, हल्का पीला

शुभ तारीख-10, 13

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए अनुकूल है. आपकी कीर्ति चारों तरफ फैल सकती है. जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस सप्ताह आप किसी के साथ इमोशनली इनवाल्व हो सकते हैं. पूर्वजों का सम्पत्ति मिलने का योग है. जिसमे फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- गुरुवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, नीला

शुभ तारीख-13, 15

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहेंगे. नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी. प्रेम प्रसंगों में चले आ रहे टेंसन दूर होगी. पिछले कुछ दिनों से फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेंगे.

शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार

शुभ रंग- आसमानी, मैरून

शुभ तारीख- 10, 14

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह करियर की दृष्टिकोण से विशेष सफलता हासिल करेंगे. आर्थिक रूप से चली आ रही परेशानियों से आपको राहत मिलेगी. अचानक धन प्राप्ति की योग है.आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी. इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, काला

शुभ तारीख-12, 15

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपके दिमाग में नये आइडियाज आयेंगे. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा, जिससे वैचारिक उथल-पुथल रहेगी. यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहे हैं तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. फैमिली लाइफ अच्छा है. आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- सफेद, नीला

शुभ तारीख- 10, 15

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह गुरु आपके राशि से दशम स्थान तथा राशिपति शनि एकादश में परिभ्रमण कर रहें हैं जिसके प्रभाव से कैरियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्टूडेन्ट्स के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है. रोमांस के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं तो शीघ्र ही विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- लाल, काला

शुभ तारीख- 11, 15

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आप मेहनत से कैरियर में अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. युवाओं के प्रोग्रेस के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है. बिजनेस में ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. अगर आप किसी को पंसद करते हैं और अपनी भावनाओं को बताने के लिए झिझक रहें हैं तो बिना किसी संकोच के अपनी फीलिंग्स का इजहार करें. पारिवारिक जीवन में ज्यादा समस्या नहीं रहेगी.

शुभ दिन- गुरुवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, नीला

शुभ तारीख-13,15

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफल: करियर में इस सप्ताह नई दिशा मिलेगी. भविष्य में अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगे, रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. रिश्ते में और अधिक मजबूती आएगी. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. पैतृिक सम्पत्ति को लेकर भाइयों से विवाद आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करें. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- हरा, सफेद

शुभ तारीख- 12, 14

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Also Read: रविवार से शनिवार तक का राशिफल, जानें कैसा बितेगा मेष से मीन राशिवालों का ये सप्ताह, पढ़ें अपना भाग्यफल
Also Read: Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 9 से 15 अप्रैल 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह
Also Read: Weekly Career Rashifal (9 -15 अप्रैल 2023): मेष से मीन राशियों का करियर ग्राफ कैसा रहेगा, जानें अपना भाग्यफल
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 9 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel