18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (9 से 15 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा इस सप्ताह आपका भाग्यफल ?

साप्ताहिक राशिफल 9 जूलाई से 15 जुलाई 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन इस हफ्ते की बेहतर प्लानिंग के साथ दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ मिश्रित फलदायक रहेगा.स्वजन-मित्रों से मनमुटाव,मांगलिक कार्य में व्यवधान,आपके अपने ही आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे.नये प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है.जो अविवाहित है,उनके यह समय अच्छा है.मनोनुकूल जीवन साथी मिलने में संयोग बनेगा. प्रोफेशन में आ रही बाधाएं दूर होगी.जॉब में ट्रान्सफर,प्रमोशन व रूका पैसा पाकर आप हर्षित हो जाएंगे. बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कठिनाइयां दूर होगी.

शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-गुलाबी,पीला

शुभ तारीख-11,13

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10-16 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा बीतेगा यह सप्ताह ? weekly horoscope
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा.स्वजन कुटुम्बों का आवागमन होगा.सपरिवार किसी पार्टी या विवाहादि समारोह में भाग लेने का अवसर मिलेगी.अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.नए प्रोजेक्ट ,बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता.मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-सफेद,हरा

शुभ तारीख-10,12

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ में भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी.घर-परिवार के मामलों में आप कोई ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.मौज-मस्ती से समय बीतेगा.वैवाहिक जीवन का आनन्द लेंगे. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे.आपको पर्सलन और प्रोफेशनल कार्यो में सफलता मिलेगी,लाभ जरूर मिलेगा.जॉब में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सम्पर्क में पदोन्नति होने का संयोग मिलेगा.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-हरा,नीला

शुभ तारीख-12,15

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह पारिवारिक स्तर पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.पड़ोसियों से संबंध मधुर बनेगें.स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ कार्य का सम्पादन होगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का संयोग बनेगा. जॉब में स्थान परिवर्तन होने की संभावना. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट के लिए समय अच्छा है.पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें.

शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सिल्वर,मेरून

शुभ तारीख-10,14

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करने में कठिनाईयों का सामना होगा.आप घर मकान,पर विशेष ध्यान देगें. आपके कार्य कुशलता की परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेंगे.आपका प्रेमी आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके.प्रेम संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बदलने की संभावना है. कैरियर में उन्नति होगी.धनप्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी.जो लोग नौकरी में है,उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-पिंक,आसमानी

शुभ तारीख-11,15

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कड़ी मेहनत और लगन पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी.भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी.भाई-बहनों,संबंधियों और मित्रों के साथ आपके संबंध मधुर होगें.मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. आपकी कीर्ति चारों तरफ फैल सकती है.जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं ,उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा.

शुभ दिन-रविवार,गुरुवार

शुभ रंग-गेहुँआ,लाल

शुभ तारीख-9,13

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेगें.आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें है,उन्हे पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगें.परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. इस सप्ताह अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं.दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक दुसरे को समझने का प्रयत्न करें. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी.जॉब में अधिकारी वर्ग आपके काम से बहुत खुश रहेंगे.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार

शुभ रंग-ओंरेज,ग्रीन

शुभ तारीख-10,12

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल

सपरिवार सामाजिक कार्यक्रम तथा डिनर पार्टी में जाने का मौका मिलेगा .आप परिवार के साथ वाहर जाने का भी प्रोगाम बना सकते है.शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होंगी.जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है. अचानक धन प्राप्ति की योग है कैरियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-सिल्वर,काला

शुभ तारीख-10,15

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

परिवार में मंगलकार्य होने की रूपरेखा बनेगी.दिमाग में कई क्रिएटिव विचार आएंगें जिसे पूरा करने के लिये फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहें है तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. दिमाग कई दिशाओं में दौड़ेगा,नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान करेगें.महत्वकाक्षांए पूरी होगी.यदि नौकरी की तलाश में हैं तो इसमें सफलता अवश्य प्राप्त पोगी,आय के कुछ नए साधन प्राप्त होंगे.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-ग्रीन,आसमानी

शुभ तारीख-12,15

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

रिवार में स्वजन –मित्रों के आवागमन से प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.सपरिवार घूमने-फिरने का योग है.चारों तरफ से खुशियां प्राप्त होगी. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर अपनी कमजोरी और गलतियों को सुधारें. अपने फोकस को अपने लक्ष्य से हटने न दें प्रोफेशनल को नौकरी मिलने की योग है.सरकारी जॉब करने वालों का स्थानातंरण का योग है.

शुभ दिन-सोमवार,गुरुवार

शुभ रंग-सिल्वर,गोल्डेन

शुभ तारीख-10,13

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आर्थिक परेशानी का सामना होगा.धार्मिक कार्य में रूचि कम होगी,क्रोध-जोश-उतावलेपन में वृद्धि होगी.मन में दुर्भावनायें पैदा होगी,दूर-दराज के रिश्तेदारों से दुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. टरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में हैं तो आपको ओर कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.सरकारी नौकरी में है तो ऑफिस में विशेष सावधानी से काम करने की आवश्यकता है.सम्मान-स्वाभिमान पर आघात लगेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,सफेद

शुभ तारीख-11,14

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.आप परिवार की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे.किसी परिजनों स्वास्थ्य को लेकर विशेष चिन्ता से मुक्ति मिलेगी.पैत्रिक सम्पत्ति को लेकर भाइयों से विवाद आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करें. अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलेगा.नव विवाहित हैं तो आपसी सामंजस्य और प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. कैरियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगे,रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.आपकी योजना और कल्पना शीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-पिंक,हरा

शुभ तारीख-9,12

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 09 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें