सप्ताहिक वृष राशिफल, जानें काम काज को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह पूरा सप्ताह

Weekly Vrishabh/Taurus Rashifal In Hindi 12 To 18 July 2020, इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को शुरुआत से ही सावधान रहने की ज़रूरत होगी, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 11:42 AM
an image

इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इस महीने सूर्य का ही राशि परिवर्तन होगा. सूर्य अभी मिथुन राशि में है. 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य जब भी कर्क राशि में गोचर करते है, तब कर्क संक्रांति मनाई जाती है. इसी दिन कामिका एकादशी भी है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. आइए जानते है कि सूर्य के राशि परिवर्तन करने से वृष राशि वालों पर इसका कैसा असर पड़ेगा…

वृष- इस सप्ताह आप कामकाज में काफी अच्छा ध्यान देंगे. प्रोफेशनल मोर्चे पर आपकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. निवेश संबंधी नए अवसर मिलने की संभावना है. आपकी सामाजिक प्रवृत्तियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. नए-नए लोगों के साथ कम्युनिकेशन से दीर्घकालिक काम में बढ़ोतरी होगी.

करियर-बिजनेस: इस सप्ताह काम काज में थोड़ा विलंब हो सकता है. वाणी के प्रभाव वाले स्थान अर्थात सेल्स, मार्केटिंग, शिक्षा, कंसल्टेंसी, एंकरिंग, कस्टमर केयर आदि को छोड़ कुल मिलाकर प्रगतिकारक चरण है. कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों में शामिल लोगों को अभी किसी भी तरह विशेष लाभ मिल सकता है. आप कामकाज में सबसे ज्यादा ध्यान दे सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप मौजमस्ती के साथ संबंधों का आनंद लेंगे. जीवनसाथी की तलाश में लगे जातकों के लिए सप्ताह का उत्तरार्द्ध काफी आशास्पद कहा जा सकेगा. अभी केवल प्रेम की अभिव्यक्ति में आप इस बात का ध्यान रखें कि शब्दों में काफी पारदर्शिता हो.

हेल्थ: इस सप्ताह आप चुस्ती-स्फूर्ति के साथ सप्ताह पूरा करेंगे. मानसिक खुशी के लिए परिवार या दोस्तों के साथ किसी छोटी यात्रा के आयोजन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. मोटापा, डायबिटिज और इस कारण होने वाली अन्य समस्या या आंखों मे जलन की तकलीफ हो तो उपचार पर थोड़ा ध्यान देना होगा.

लकी डेट: 12, 15, 16

कलर: भूरा, हरा, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह कामकाज से जुड़े किसी भी सरकारी या कानूनी कार्यों में दूसरे लोगों पर आंख मूंद कर विश्वास न करें.

उपाय: इस सप्ताह सावन में शिव पूजन के समय दही, शक्कर चावल, सफेद चंदन आदि चढ़ाना चाहिए. शिव पूजा में सफेद रंग पुष्पों का प्रयोग करें.

Also Read: सप्ताहिक मेष राशिफल, जानें रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक वृष राशिफल, जानें काम काज को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह पूरा सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक मिथुन राशिफल, इस सप्ताह आपको सतर्क रहने की जरूरत है, बढ़ सकती है परेशानी
Also Read: सप्ताहिक कर्क राशिफल, इस सप्ताह रहना होगा सतर्क, जानें किन कारणों से बढ़ेगी आपका टेंशन
Also Read: सप्ताहिक सिंह राशिफल, जानिए इस सप्ताह किन कारणों से बढ़ सकती है आपकी बेचैनी
Also Read: सप्ताहिक कन्या राशिफल, जानें करियर और बिजनेस को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक तुला राशिफल, जानें रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल, जानें रिलेशनशिप और स्वास्थ्य को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक धनु राशिफल, जानें इस सप्ताह क्यों बढ़ सकती है आपकी परेशानी
Also Read: सप्ताहिक मकर राशिफल, जानें इस सप्ताह आपको कहां सतर्क रहने की जरूरत है
Also Read: सप्ताहिक कुंभ राशिफल, जानें इस सप्ताह आर्थिक समस्याओं के लिए क्या है खास, कहां रहना होगा सतर्क
Also Read: सप्ताहिक मीन राशिफल, इस सप्ताह आपके लिए नए विचार और नई उम्मीदें लेकर आयेगा

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Rashifal posted by : Radheshyam kushwaha

Exit mobile version