Loading election data...

Baby Born in June: जून में जन्मे लोगों की ये खूबियां बनाती हैं उन्हें भीड़ से अलग, जानिए उनका स्वभाव

Baby Born in June: ज्योतिष के अनुसार जिस महीने में बच्चों का जन्म होता है उससे उनके व्यक्तित्व पर बहुत प्रभाव पड़ता है. यदि आप भी जून में पैदा हुए हैं तो अपने व्यक्तित्व और अपने गुणों के साथ-साथ अच्छे और बुरे लक्षणों के बारे में जान लें...

By Bimla Kumari | May 31, 2023 2:11 PM
an image

Baby Born in June: ज्योतिष के अनुसार जिस महीने में बच्चों का जन्म होता है उससे उनके व्यक्तित्व पर बहुत प्रभाव पड़ता है. यदि आप भी जून में पैदा हुए हैं तो अपने व्यक्तित्व और अपने गुणों के साथ-साथ अच्छे और बुरे लक्षणों के बारे में और जानें. इतना ही नहीं, जून में जन्मे लोगों के बारे में सबसे रोचक तथ्य जानने के लिए प्रभात खबर के साथ जुड़े रहें. सबसे पहले जून में जन्मे जातकों की राशि की बात करें तो वह राशि मिथुन या कर्क राशि होती है.

सूर्य राशि और चंद्र राशि को जानें

एक व्यक्ति की 3 राशियां होती हैं, पहली चंद्र राशि जिसे चंद्र राशि भी कहा जाता है. इसकी गणना जातक के जन्म के समय उसके नक्षत्र को देखकर की जाती है. दूसरा राशि सूर्य राशि है और इसकी गणना जातक की जन्म तिथि और महीने के अनुसार की जाती है. और तीसरा नाम राशि है जो जातक के नाम के पहले अक्षर पर आधारित होती है. जून में जन्मे लोगों की राशि मिथुन या कर्क हो सकती है.

जून में जन्मे व्यक्तित्व

इनके व्यक्तित्व और स्वभाव की बात करें तो जून में जन्म लेने वाले लोग आमतौर पर जिद्दी होते हैं. हालांकि, यह एक सकारात्मक और नकारात्मक लक्षण भी हो सकता है क्योंकि एक ओर बिना किसी कारण के जिद्दी होना बुरा है और दूसरी ओर अपने लक्ष्यों को पूरा करने के अपने इरादे के साथ रहना काफी सकारात्मक है.

दिल के नेक होते हैं जून में जन्मे लोग

इसके अलावा ये लोग स्वभाव से खराब लेकिन दिल के नेक होते हैं. वे व्यापक दिमाग वाले होते हैं और वर्तमान क्षण का आनंद लेने के बजाय अतीत में जीने से नफरत करते हैं. इसके अलावा ये कोमल स्वभाव के होते हैं और वाद-विवाद में भाग लेना पसंद करते हैं.

जून में जन्मे लोगों की करियर

अपने व्यक्तित्व के आधार पर और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून में जन्म लेने वाले लोग प्राय: चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी, प्रबंधक, पत्रकार आदि होते हैं. इन्हें कला का भी शौक होता है इसलिए इन्हें नृत्य, चित्रकला, चित्रकारी और गायन बहुत पसंद होता है. वे आमतौर पर इन क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं.

कैसा रहता है प्रेम प्रसंग

अगर इनके प्रेम संबंधों की बात करें तो ये ऐसे लोग होते हैं जो आसानी से दूसरों को अपना दीवाना बना लेते हैं. हर कोई उनसे बात करना पसंद करता है और सिर्फ बात करके उनके दिल और भावनाओं को समझना काफी आसान है. उनके पास क्रिस्टल स्पष्ट दिल होते हैं, एक बार जब वे प्यार में पड़ जाते हैं तो वे वफादार साथी बन जाते हैं. हालांकि, उनके गुस्से की वजह से उनके रिश्ते में कुछ समस्याएं आ जाती हैं.

जून में जन्मे लोगों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में ये लोग काफी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी होते हैं, हालांकि इन्हें अपने जीवन में लगातार कुछ छोटी-मोटी गैस्ट्रिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वे अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार लेकर इन स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

  • शुभ अंक: 4, 6, 9

  • लकी कलर: ऑरेंज, मैजेंटा और येलो

  • शुभ दिन: मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार

सलाह: शुक्रवार के दिन आपको गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा से जुड़ी चीजें दान करनी चाहिए.

Exit mobile version