13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल में आपके लिए क्या है लकी और अनलकी, जानिए कहां बरतनी है सावधानी

Prediction 2023: साल 2023 अंक 7 तक जुड़ता है, इस वर्ष के लिए शासक ग्रह केतु होगा. कुल मिलाकर 2023 1 से 9 तक के सभी अंक ज्योतिष के लिए मिश्रित वर्ष रहेगा, इसलिए 1 से 9 तक के सभी अंक ज्योतिष के लिए कुछ उतार-चढ़ाव वाला वर्ष रहेगा.

Prediction 2023: साल 2023 अंक 7 तक जुड़ता है, इस वर्ष के लिए शासक ग्रह केतु होगा. कुल मिलाकर साल 2023 1 से 9 तक के सभी अंक ज्योतिष के लिए मिला जुला साल रहेगा. इसलिए 1 से 9 तक के सभी अंक ज्योतिष के लिए कुछ उतार-चढ़ाव वाला वर्ष रहेगा. आज हम इस लेख के जरीए जानेंगे कि आने वाला साल किन मूलांक के अनुसार आपके लिए कौन सा दिन, अंक, दिशा और रंग शुभ और अशुभ है. तो आइए जानते हैं जन्मदिन के अनुसार मूलांक की भविष्यवाणी-

मूलांक 1 (1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

आपका जन्म यदि मूलांक 1 के अंतर्गत हुआ है तो आप मेहनती होंगे और किसी भी काम से ना घबराने वाले होंगे. आप की मजबूती ही आपका सबसे बड़ा हथियार है. वर्ष 2023 में आप कोई अपना काम करना पसंद करेंगे.

  • शुभ रंग – सुनहरा और केसरिया

  • शुभ अंक – 1 और 9

  • शुभ दिशा – पूर्व और दक्षिण

  • शुभ दिन – रविवार और गुरुवार

  • रंगों से बचें – काला और गहरा नीला

  • नंबरों से बचें – 8

  • दिशा से बचें – पश्चिम

  • बचें दिन – शनिवार

मूलांक 2 (2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने परिवार को सर्वाधिक महत्व देता है. आपकी कूटनीति अच्छी होती है और आप अत्यंत संवेदनशील होते हैं, लेकिन इसके साथ ही आप ग्रहण शील प्रवृत्ति से युक्त होते हैं इसलिए समय और परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल सकते हैं. आप किसी के बहुत बड़े सहायक भी हो सकते हैं और शांति का पाठ पढ़ाने वाले भी.

  • शुभ रंग – सफेद और लाल

  • शुभ अंक – 2 और 9

  • भाग्यशाली दिशा – उत्तर/पश्चिम और उत्तर/पूर्व

  • शुभ दिन – सोमवार और मंगलवार

  • रंग से बचें – गहरा भूरा और ग्रे

  • अंक से बचें – 5

  • दिशा से बचें- दक्षिण-पश्चिम

  • टालें दिन – बुधवार

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

आप उदारवादी प्रकृति के व्यक्ति हैं और अच्छे संचालक भी हैं. आपकी संवाद क्षमता बहुत अच्छी होती है और आपके अनुभव और आपकी कार्यकुशलता के कायल होते हैं. वह अच्छी सलाह लेने के लिए आपके पास आते हैं. आपके अंदर एक अच्छा अभिनेता, लेखक, कवि, कलाकार, गायक हो सकता है.

  • शुभ रंग – पीला और सफेद

  • शुभ अंक – 3 और 1

  • भाग्यशाली दिशा- उत्तर-पूर्व और पूर्व

  • शुभ दिन – गुरुवार और सोमवार

  • रंग से बचें – भूरा और बैंगनी

  • अंक – 4 और 7 से बचें

  • दिशा से बचें – दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम

  • टालें दिन – शुक्रवार

Also Read: सूर्य देव के दर्शन से करें साल 2023 की शुरुआत, इन मंदिरों में टेके मत्था
अंक 4 (4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

आप कुछ ना कुछ सदैव करते रहना पसंद करते हैं और इसलिए अत्यधिक व्यस्त रहते हैं लेकिन आपकी खासियत यह है कि आप किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या को चुटकी में ही हल कर सकते हैं.

  • लकी कलर – ग्रे और स्काई ब्लू

  • शुभ अंक – 4 और 6

  • भाग्यशाली दिशा- दक्षिण-पश्चिम और उत्तर

  • शुभ दिन – बुधवार और शुक्रवार

  • अंक – 2 और 3 से बचें

  • रंग से बचें – पीला और सफेद

  • दिशा से बचें – पूर्व और उत्तर-पश्चिम

  • टालें दिन – रविवार

मूलांक 5 (5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

आप चाहते हैं कि आपके जीवन में बदलाव होते रहें और जब ऐसा नहीं होता है तो आप थोड़े बेचैन महसूस करते हैं. आप एक ही तरीके का जीवन नहीं जीना चाहते. इससे आप बोर होने लगते हैं और आपको अपनी जीवनशैली को निरंतर बदलते रहना पसंद होता है.

  • लकी कलर- हरा और सिल्वर

  • शुभ अंक – 5 और 1

  • भाग्यशाली दिशा- उत्तर और पूर्व

  • शुभ दिन – बुधवार और रविवार

  • रंग से परहेज करें – लाल और पीला

  • अंक – 2 और 9 से बचें

  • दिशा से बचें – दक्षिण और उत्तर-पूर्व

  • टालें दिन – मंगलवार

Also Read: किस दिन पैदा हुए हैं आप, दिन के हिसाब से जानें अपना व्यक्तित्व!
मूलांक 6 (6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

आप लोगों की परवाह करते हैं और उनकी देखभाल करना पसंद करते हैं. आप सारे समाज को एक साथ रखने में आनंद महसूस करते हैं और आप लोगों को प्यार देना जानते हैं. आप अपने परिवार का बहुत ध्यान रखेंगे और आपके बहुत सारे दोस्त होंगे, जिनके साथ इस वर्ष आप आनंद उठाएंगे.

  • लकी कलर- सिल्वर और पिंक

  • शुभ अंक – 6 और 3

  • भाग्यशाली दिशा – दक्षिण/पूर्व और उत्तर

  • शुभ दिन – शुक्रवार और बुधवार

  • रंग से बचें – लाल और नारंगी

  • अंक – 1 और 3 से बचें

  • बचने का दिन – सोमवार

अंक 7 (7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग)

वर्ष 2023 यह दर्शा रहा है कि आपको इस शौक में वृद्धि महसूस होगी, लेकिन कुछ जगह पर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आपकी स्वतंत्रता या आपकी नेतृत्व क्षमता पर हमला हो रहा है और ऐसे में आप मुखर होकर उसका विरोध करेंगे. आप नए नए लोगों से बातचीत करना, उनसे घुलना मिलना पसंद करेंगे.

  • शुभ रंग – पीला और लाल

  • शुभ अंक – 7 और 9

  • शुभ दिशा- दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम

  • शुभ दिन- मंगलवार

  • रंग से बचें – सफेद और काला

  • अंक – 2 और 5 से बचें

  • दिशा से बचें – पूर्व और पश्चिम

  • टालें दिन – शनिवार

Also Read: ‘रविवार’ से हो रही साल 2023 की शुरुआत, सूर्य देव की अराधना से मिलेगा लाभ, जानें रविवार व्रत कथा
अंक 8 (8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक 8 के लोग जीवन में चीजों को संतुलित करने में बहुत अच्छे होते हैं. वे इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस करना है. ये बिजनेस में कमाल करते हैं और अगर ये किसी के साथ पार्टनरशिप करते हैं तो बाकी पार्टनर्स से ज्यादा देते हैं.

  • लकी कलर – स्काई ब्लू और ग्रीन

  • शुभ अंक – 8 और 6

  • शुभ दिशा- पश्चिम और उत्तर

  • शुभ दिन- शनिवार और बुधवार

  • रंग से बचें – लाल और सुनहरा

  • अंक – 2 और 9 से बचें

  • दिशा – दक्षिण से बचें

  • टालें दिन – रविवार

अंक 9 (9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक 9 वाले लोग अत्यंत ज्ञानी, अच्छे शिक्षार्थी, हर चीज को गहराई से जानने वाले और बहुत कुछ सोचने वाले होते हैं. वे उत्कृष्ट शिक्षक हैं और लोगों को यह समझाने में बहुत अच्छे हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं.

  • लकी कलर- रेड और गोल्डन

  • शुभ अंक – 9 और 3

  • भाग्यशाली दिशा- दक्षिण और पूर्व

  • शुभ दिन – मंगलवार और गुरुवार

  • रंग से बचें – गहरा नीला और हरा

  • अंक – 5 और 8 से बचें

  • दिशा – पश्चिम से परहेज करें

  • टालें दिन – शुक्रवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें