14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makar Sankranti 2023: इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, जानें कौन हैं लकी राशियां

14 जनवरी को सूर्य शनि की राशि मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के गोचर के बाद खरमास की समाप्ति होगी तथा इस दिन से सभी शुभ कार्य जैसे विवाह , गृहप्रवेश, मुंडन आदि होने लगेंगे. सूर्य के मकर राशि मेंगोचर से 3 राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. अपनी राशि का हाल जानें.

Makar Sankranti 2023 lucky zodiac signs: मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य  हमारे शरीर में स्किन संबंधी समस्या तथा खून के संचार में सहायक होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य कमजोर होने के कारण नेत्र सम्बंधित समस्या तथा आलस, क्रोध बनाता है  सूर्य जन्म कुंडली में  उच्च का रहे तो जातक यशस्वी होता है. बलवान, बड़े अधिकारी, निरोगी, परोपकारी, साहसी माता -पिता के सहायक होते हैं. मकर संक्रांति पर सूर्य के गोचर से तीन राशि के भाग्य उदय होंगे. जानें कौन सी राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा.

वृषभ

वृषभ राशि में भगवान भास्कर चौथे भाव के स्वामी होते है अब यह नवे भाव को देखेगे जिसे जातक का आत्मविश्वास बढेगा. आस्तिक, धार्मिक, यशस्वी तथा कीर्ति  की प्राप्ती होगी. आपका मान सम्मान भरपुर बना रहेगा. आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ा हुआ रहेगा. आपके करियर में तरक्की होगी. भाई का सुख मिलेगा, धार्मिक यात्रा होगी. भरपुर सुख मिलेगा, बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. इस अवधि आपके करियर से लेकर स्थाई सम्पति तक भरपूर लाभ मिलेगा.

सिंह

सिंह राशि  में सूर्य लग्नेश में रहते हैं. छठे भाव में गोचर कर रहे हैं जिससे इस भाव में रोग, शत्रु, मामा का घर, कर्ज, शत्रु को देखा जाता है. इस भाव में गोचर करने से इस राशि को बलवान बनाएगा तथा शत्रु पर विजय मिलेगी. नई नौकरी के कई अवसर मिलेंगे. सूर्य की सातवीं दृष्टि बारह भाव पर पर रहा है जिसे व्यापारियों के लिए उतम रहेगा जो लोग आयात निर्यात से जुड़े हुए हैं उनके लिए फायदेमंद रहेगा. सरकारी कार्य में जो लोग संलग्न हैं उनके लिए यह गोचर बेहतर रहेगा. जो लोग कोर्ट कचहरी के काम में लगे हुए हैं उनके लिए फायदेमंद रहेगा.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि में सूर्य दसम भाव के स्वामी होते हैं इस भाव से जातक को नौकरी बिजनेस का पता चलता है. इस भाव में सूर्य तीसरे घर में गोचर कर रहे हैं  जिससे भाई -बहन का सुख, आपका  साहस का देखा जाता है. इस अवधि में यात्रा बनेगा इससे लाभ मिलेगा. यश प्राप्त करेंगे निडर होंगे तथा साहसी होंगे दूसरे की सहायता करेंगे, जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी के रहे हैं उनको सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्य में रुचि बनेगी. आपका भाग्य साथ देगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

 ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें