Leo Yearly Horoscope 2024
सिंह प्रेम राशिफल 2024
इस वर्ष में सिंह राशि के जातकों के प्रेम संबंधों की शुरुआत कुछ परेशानी जनक रह सकती है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल जैसे गर्म प्रवृत्ति वाले ग्रह आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे लेकिन देव गुरु बृहस्पति नवम भाव में बैठकर आपके पांचवें भाव को देखेंगे जिससे भले ही कितनी चुनौतियां क्यों ना आ जाएं, आपका प्रेम संबंध चलता रहेगा इसलिए आपको थोड़ा सा शांति जनक व्यवहार करना चाहिए.
सिंह करियर राशिफल 2024
करियर के मोर्चे पर वर्ष की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी. दशम भाव से दशम भाव यानी कि सप्तम भाव में दिग्बली शनि महाराज पूरे वर्ष पर्यंत बने रहेंगे, जो आपको आपके करियर में सफलता देंगे. आपको अपनी नौकरी में मजबूती प्रदान करेंगे. आप खूब मेहनत करेंगे और इसका आपको अच्छा परिणाम भी मिलेगा. बुध और शुक्र का वर्ष की शुरुआत में आपके दशम भाव पर प्रभाव आपको और भी ज्यादा स्पष्ट तरीके से अपनी नौकरी में जमने का मौका देगा.
सिंह शिक्षा राशिफल 2024
वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए कुछ कमजोर रहेगी. हालांकि ग्रहों की चाल बताती है कि आप पढ़ाई की ओर उन्मुख रहेंगे और अपनी ओर से प्रयास करते रहेंगे. बुध और शुक्र के चतुर्थ भाव में होने से व नवम भाव में बृहस्पति के होने से शिक्षा में आपकी रुचि सहज रूप से बनी रहेगी और इसकी बानगी आपको वर्ष की शुरुआत में ही देखने को मिलेगी क्योंकि आप अपनी पढ़ाई के लिए तत्पर नजर आएंगे लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल के पंचम भाव में होने और शनि के चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालने के कारण बीच-बीच में कुछ व्यवधान भी आएंगे.
सिंह वित्त राशिफल 2024
अगर इस वर्ष आपकी वित्तीय स्थिति का आंकलन किया जाए तो आपको बहुत सावधानी रखनी होगी क्योंकि ग्रहों की दशा आपके पक्ष में पूर्ण रूप से नजर नहीं आती है, भले ही आपके पास धन आने के मार्ग बनें लेकिन आर्थिक रूप से खर्च भी बने रहेंगे. इस पूरे वर्ष आपके दूसरे भाव में केतु और अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति विभिन्न प्रकार के खर्च में आपको उलझाए रखेगी जिससे वित्तीय संतुलन साधना लगभग मुश्किल होगा.
सिंह पारिवारिक राशिफल 2024
सिंह राशिफल 2024 के अनुसार वर्ष की शुरुआत मिश्रित रहने वाली है. जहां एक तरफ केतु महाराज आपके दूसरे भाव में रहकर कौटुंबिक समस्याओं को जन्म देंगे और आपसी सामंजस्य का अभाव दिखाई दे सकता है तो वहीं दूसरी तरफ शुक्र और बुध आपके चतुर्थ भाव में रहकर पारिवारिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी करेंगे. परिवार का सहयोग आपको प्राप्त होगा. घर में सुख शांति रहेगी.
सिंह संतान राशिफल 2024
यदि आपकी संतान के लिए बात करें, तो यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो वर्ष का पूर्वार्ध इसके लिए उत्तम है क्योंकि देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके नवम भाव में रहेंगे और वहां से आप के प्रथम भाव और आपके पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आपको एक आज्ञाकारी और अच्छी संतान की प्राप्ति होने के प्रबल योग बनेंगे और इससे आपके जीवन में खुशियों का समावेश होगा. दूसरी तरफ यदि आप पहले से ही संतान वाले हैं तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रहेगी.
सिंह विवाह राशिफल 2024
सिंह भविष्यफलके अनुसार विवाहित जातकों की बात करें तो इस पूरे वर्ष आपके सप्तम भाव में शनि महाराज अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. इससे यह होगा कि जीवन साथी अपने विचारों में दृढ़ होंगे. जो वह करेंगे उसे पूरी तरह से मजबूती से करने की कोशिश करेंगे. हालांकि अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति ससुराल से कुछ सहयोग भी प्रदान करेगी लेकिन कई मामलों में ससुराल पक्ष के लोग जो कहेंगे, उसे पूरा नहीं करेंगे जो आपको बुरा लग सकता है.
सिंह व्यापार राशिफल 2024
यह वर्ष आपके व्यापार के लिए बहुत अच्छा वर्ष रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं. सप्तम भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष सप्तम भाव में रहकर आप के दीर्घकालीन लाभ के योग बनेंगे. आपका व्यापार में विस्तार भी होगा लेकिन धीरे-धीरे. शनि महाराज जो कुछ भी देंगे, आराम से देंगे, धीरे-धीरे देंगे लेकिन पक्का काम देंगे. आपके व्यापार में वर्ष के साथ-साथ उन्नति होती जाएगी, जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आपका व्यापार भी उन्नति पकड़ता जाएगा.
सिंह संपत्ति और वाहन राशिफल 2024
संपत्ति के मामले में वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. शुक्र और बुध दोनों ही आपके चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे. इस दौरान आप कोई नया वाहन खरीदने में कामयाब हो सकते हैं. यह वाहन आपको सुख सुविधाओं से सुसज्जित मिलेगा और आप उसकी खूबियों पर अधिक ध्यान देंगे तथा उसमें मजबूती कितनी है, उस पर भी आपका ध्यान रहेगा.
सिंह धन और लाभ राशिफल 2024
आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. राहु महाराज आपके आठवें भाव में पूरे वर्ष विराजमान रहेंगे जिसके परिणाम स्वरूप खर्चों में तेजी बनी रहेगी. आप चाहें या ना चाहें, आप को खर्च तो करने ही होंगे. वर्ष की शुरुआत में 1 मई तक देव गुरु बृहस्पति नवम भाव में बैठेंगे जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे लेकिन बृहस्पति के ऊपर शनि की दृष्टि भी होगी.
सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2024
वर्ष की शुरुआत स्वास्थ्य के मोर्चे पर कुछ कमजोर हो सकती है. पंचम भाव में सूर्य और मंगल के सप्तम भाव में शनि के और आठवें भाव में राहु के उपस्थित होने के कारण स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के प्रति आपको सावधान रहना चाहिए. यह वर्ष आपको शारीरिक समस्याएं दे सकता है. राहु के कारण आपको अचानक से होने वाली समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जो अचानक से आएंगी और अचानक से चली जाएंगी.
2024 में सिंह राशि के लिए भाग्यशाली अंक
सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य देव महाराज हैं और आप के लिए भाग्यशाली अंक 1 और 9 है. ज्योतिष के अनुसार यह राशिफलबताता है कि, इस वर्ष का कुल योग 8 होगा. यह साल सिंह राशि के जातकों के लिए मध्यम रहेगा इसलिए आपको अपनी समस्याओं से बाहर निकलने के लिए खुद ही प्रयास करने होंगे.
सिंह राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय
आपको रविवार के दिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें.
शनिवार के दिन छाया दान करना आपके लिए हितकारी रहेगा.
राहु की अनुकूलता पानेके लिए बुधवार के दिन शाम के समय में किसी मंदिर में काले तिलों का दान करें.
Also Read: Aries Yearly Horoscope 2024: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Taurus Yearly Horoscope 2024: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Gemini Yearly Horoscope 2024: मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Cancer Yearly Horoscope 2024: कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Leo Yearly Horoscope 2024: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Virgo Yearly Horoscope 2024: कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Libra Yearly Horoscope 2024: तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Scorpio Yearly Horoscope 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Capricorn Yearly Horoscope 2024: मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Aquarius Yearly Horoscope 2024: कुम्भ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल
Also Read: Pisces Yearly Horoscope 2024: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल