Loading election data...

Yearly Horoscope 2022: नए साल में बदल जाएगी इन राशि के जातकों की किस्मत,जानें मेष से मीन तक टैरो राशिफल

नया साल 2022 हम सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने और नई चुनौतियां साथ लेकर आएगा. साल की बेहतर प्लानिंग के लिए जानें अपना वार्षिक टैरो राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 7:08 PM

टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2022 में राशि के अनुसार जानें लव और रिलेशनशिप के मामले में साल 2022 आपके लिए कैसा रहेगा. अपना लकी कलर और साथ ही इस साल को और बेहतर बनाने के उपाय भी जानें जो इस साल को और खुशनुमा बनाने में आपकी मदद करेंगे.

मेष राशि के विवाहित जातकों को इस वर्ष सावधान रहने की जरूरत

मेष राशि : प्रेम में पड़े जातक और विवाहित जातकों को इस वर्ष सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा आपको प्रेम के रिश्ते में खटास का सामना करना पड़ सकता है. अपने रिश्ते में प्रेम बरकरार रखने के लिए अपने साथी के प्रति छोटे ही सही लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठाने की करें. इस राशि के कुछ लोगों को इस वर्ष ब्रेकअप का भी सामना करना पड़ सकता है जिससे आप थोड़े निराश रह सकते हैं. हालांकि इस ब्रेकअप से आपके जीवन में नए रास्ते भी खुलेंगे. इस साल आपको किसी नई दोस्ती या नए रिश्ते के प्रति अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.

उपाय : अपने आसपास चंदन की सुगंध बनाए रखें इसका सकारात्मक असर होगा और आप बेहतर महसूस करेंगे. तनाव कम करने में भी आसानी होगी.

लकी कलर : क्रीम, हल्का पीला और हल्का सफेद रंग आपके लिए शुभ साबित होगा.

Also Read: Aries Yearly Tarot Horoscope 2022: मेष राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें
वृषभ राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा

वृषभ राशि : यह साल पारिवारिक जीवन के लिहाज से अनुकूल रहेगा. इस राशि के सिंगल जातकों को इस दौरान कोई खास व्यक्ति मिल सकता है जिसके प्रेम में पड़ सकते हैं. जो लोग शादी के बंधन में बंधने का विचार कर रहे थे उन्हें भी उपयुक्त साथी इस वर्ष मिलने की पूरी संभावना है. प्यार में पड़े लोग अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाने की सोच सकते हैं. साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. प्यार का रिश्ता मजबूत होगा. परिवार के साथ भी हंसी खुशी भरा समय व्यतीत करेंगे. आपके प्यार के कारण साथी की डिमांड भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

उपाय : शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

लकी कलर : आसमानी नीला और गहरा नीला रंग आपके लिए शुभ है.

Also Read: Taurus Yearly Tarot Horoscope 2022: वृष राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें
मिथुन राशि के लोगों को रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा

मिथुन राशि : प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को इस वर्ष उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ लगातार लड़ाइयां-झगड़े बढ़ने से रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आप अपनी ओर से रिश्ते को संभालने के लिए पूरा प्रयास कर सकते हैं लेकिन यदि आपके प्रयास का कोई सरात्मक असर न दिखे तो आपको ब्रेकअप का डिसिजन लेना चाहिए. विवाहित जोड़ों के लिए भी यह साल रिश्ते में दूरी लाने वाला साबित हो सकता है. आपसी समझ की कमी के कारण रिश्ते में दूरी का अनुभव करेंगे. ज्यादा यात्रा के कारण भी रिश्तों में दूरी मा समाना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ भी ऐसा ही महसूस करेंगे. रिश्तों को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है.

उपाय : सकारात्मकता बढ़ाने के लिए अपने बेडरूम की दक्षिण दिशा में गुलाब क्वार्टस या क्लियर क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखें.

लकी कलर : गुलाबी और लीलेक कलर इस वर्ष आपके लिए शुभ होगा.

Also Read: Gemini Yearly Tarot Horoscope 2022: मिथुन राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022,जानें

कर्क राशि के लोग रिश्ते से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान देंगे

कर्क राशि : इस वर्ष आपका ज्यादा ध्यान अपने करियर और प्रोफेशनल लाइफ पर होगा. इसकी वजह से आप अपनी भावनात्मक जरूरतों को नजरअंदाज कर सकते हैं. अपने प्रोफेशनल ग्राफ सुधारने के लिए कुछ ज्यादा ही तत्पर नजर आएंगे जिसकी वजह से आपके पार्टनर को आपके ध्यान की कमी महसूस हो सकती है. समय न दे पाने की वजह से इस दौरान आपका आपके प्रियजनों के साथ टकराव होने की संभावना है. हालांकि आप दोनों करियर और पर्सनल दोनों में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करेंगे लेकिन इससे आपकी एकाग्रता में कमी हो सकती है. आपका महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण आपके प्रेम संबंध में दूरी ला सकता है.

उपाय : प्रकृति के करीब रहने से सकारात्मकता आएगी. नंगी घास पर नंगे पांव चलने से आपके दिमाग, शरीर, हृदय को शांति मिलेगी.

लकी कलर : हरा रंग और हरे रंग के अलग-अलग शेड्स शुभ हैं.

Also Read: Cancer Yearly Tarot Horoscope 2022: कर्क राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें
सिंह राशि के लोगों का प्रेम संबंध मजबूत होगा

सिंह राशि : प्रेम के लिहाज से यह साल आपके अनुकूल रहने वाला है. इस साल आप एक मजबूत बंधन में रहेंगे और आपके और आपके साथी के बीच इस साल प्रेम चरम पर रहने वाला है. वहीं इस राशि के विवाहित जातकों को अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते झगड़ों का सामना भी करना पड़ सकता है. परिवार के अन्य लोगों के साथ भी आपका संबंध बहुत ज्यादा सौहार्दपूर्ण नहीं रहने की संभावना है. इस दौरान आपका झगड़ालू स्वभाव आप पर हावी रहेगा जिसकी वजह से आपको अपने प्रियजनों के साथ गलतफहमी, वाद-विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के सिंगल जातकों को इस साल किसी व्यक्ति पर क्रश तो होगा लेकिन प्यार पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

उपाय : सूर्योदय के समय सूर्य देवता को जल अर्पित करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी. मन में शांति का अनुभव होगा.

लकी कलर : पीला और नारंगी रंग आपके लिए शुभ साबित होगा.

Also Read: Leo Yearly Tarot Horoscope 2022: सिंह राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें

कन्या राशि के लोग प्रेम संबंध में भावनाओं को समझ सकेंगे

कन्या राशि : इस राशि के जो लोग प्रेम संबंध में हैं वह इस साल अपने साथी की भावनाओं और इच्छाओं को समझने में कामयाब रहेंगे. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी. इसके अलावा जो लोग किसी गलत रिश्ते में बंधे हुए हैं इस साल वह इस रिश्ते की बेड़ियों से बाहर निकलने में कामयाब होंगे और अपने लिए अच्छे अवसर ढूंढने में आपकी रुचि बढ़ेगी. इस साल आपके पारिवारिक जीवन के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार के लोगों के साथ खुशनुमा समय व्यतित करेंगे. विवाहित जातकों के लिए भी समय शानदार रहेगी.

उपाय : पक्षियों और कुत्तों को खाना खिलाना इस वर्ष आपके लिए शुभ होगा.

लकी कलर : सफेद और भूरा कलर शुभ रहेगा.

Also Read: Virgo Yearly Tarot Horoscope 2022: कन्या राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें
तुला राशि के जातकों का इंतजार खत्म होगा

तुला राशि : इस राशि के जो सिंगल जातक किसी खास व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे उनका यह इंतजार इस वर्ष पूरा हो सकता है. यानि आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की इंट्री हो सकती है. हालांकि इस मामले में आप अपनी ओर से किसी भी तरह की जल्दबाजी करने से बचें. इस राशि के प्रेम में पड़े जातकों को इस वर्ष अपने रिश्ते में नई मजबूती और आयाम हासिल होंगे. साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी को हल करने में सफल रहेंगे. विवाहित जातकों को इस साल अपने साथी से दूरियों का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसा आपके या आपके जीवनसाथी के काम में व्यस्तता की वजह से होगा. पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण बना रहेगा.

उपाय : गुरुवार के दिन पीले अनाज का दान करें इससे जीवन में सकारात्मकता हासिल होगी और परेशानियां दूर होंगी.

लकी कलर : पीला और सुनहरा रंग शुभ साबित होगा.

Also Read: Libra Yearly Tarot Horoscope 2022: तुला राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें
वृश्चिक राशि के सिंगल लोगों को उनका मैच मिलने की संभावना है

वृश्चिक राशि : सिंगल जातकों को इस साल कोई खास व्यक्ति मिलने की पूरी संभावना है. हालांकि इसके लिए आपको सही साथी के विकल्पों को ध्यान में रखते हुए डेटिंग करने की सलाह दी जाती है. जो लोग पहले से प्यार में पड़े हुए हैं उनके लिए यह वर्ष कुछ खास अच्छा नहीं होगा. इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ अपना बांड बहुत अच्छा महसूस नहीं कर पाएंगे. इस राशि के लोगों का अपने पार्टनर के साथ लड़ाई, झगड़े या वाद विवाद होने की आशंका ज्यादा है. इस राशि के अविवाहित जातक अपने जीवनसाथी की आदतों के बारे में थोड़े ज्यादा आलोचनात्मक हो सकते हैं, विशेष तौर पर वो लोग जिनकी हाल में ही शादी हुई है वे ध्यान रखें. इस साल परिवार के साथ अपने संबंधों के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

उपाय : सोमवार को मंदिर में दूध और शक्कर का दान करें. इससे मन को शांति मिलेगी.

लकी कलर : सफेद, ऑफ वाइट और क्रीम कलर आपके लिए शुभ रहेगा.

Also Read: Scorpio Yearly Tarot Horoscope 2022: वृश्चिक राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर कैसा रहेगा साल 2022, जानें

धनु राशि के लोग रिश्ते में बंध सकते हैं

धनु राशि : प्रेम के लिहाज से यह साल अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के सिंगल जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा. इस वर्ष इस राशि के सिंगल जातक किसी रिश्ते में बंध सकते हैं. इसके अलावा इस राशि के वो लोग जो पहले से प्रेम में पड़े हुए हैं उनके पार्टनर उन्हें खुश करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे जिससे आप खुशी महसूस करेंगे. आपका साथी आप को लेकर थोड़ा अधिकारात्मक हो सकता है. हालांकि अपने प्रति उनका प्यार, देखभाल, और चिंता आदि देखकर आपको खुशी मिलेगी. विवाहित जातकों को इस वर्ष काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान बात बात पर आपका जीवन साथी के साथ झगड़ा होने की संभावना है. इस वर्ष आपको गलतफहमी का भी सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन सही ढंग से चलता रहे इसके लिए आपको पूरा प्रयास करना होगा. आपके परिवार के लोगों की डिमांड आपसे बढ़ सकती है.

उपाय : तुलसी का पौधा लगाना और उसकी पूजा करना इस वर्ष आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इसका सकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा.

लकी कलर : हरा और फिरोजी रंग इस वर्ष आपके लिए शुभ साबित हो सकता है.

Also Read: Sagittarius Yearly Tarot Horoscope 2022:धनु राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर कैसा रहेगा साल 2022, जानें

मकर राशि के लोगों का प्रेम जीवन में व्याकुलता का सामना होगा

मकर राशि : प्रेम जीवन में इस वर्ष आपको ढेरों व्याकुलताओं का सामना करना पड़ेगा. आप अपने साथी से प्यार तो करेंगे हालांकि अपनी भावनाओं को उनके समक्ष ना ही पेश कर पाएंगे और ना ही उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत कर पाएंगे. कम समय देने के कारण आपके साथी को इस रिश्ते में असंतुष्टि महसूस हो सकती है. विवाहित जातक इस दौरान अपने जीवन साथी के साथ कोई नया उद्यम या कोई नया संयुक्त निवेश करने की योजना बना सकते हैं. ऐसा करने से आपके जीवन साथी को बहुत ज्यादा सुरक्षा और संतुष्टि की भावना महसूस होगी. इस दौरान आप प्रेम और स्नेह के बजाय ज्यादा समय भविष्य के लिए योजना और बजट बनाने में व्यतीत करने वाले हैं. सिंगल जातकों की बात करें तो इस वर्ष आपको इस बात का फैसला करना होगा कि, आपको जीवन में प्रेम की तलाश है या अभी आप अपना ध्यान करियर पर फोकस करना चाहते हैं क्योंकि, इस वर्ष आपका पेशेवर जीवन बेहद व्यस्त रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में आप अपने परिवार के लोगों की खुशी और जरूरतों के अनुसार काफी ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं.

उपाय : रात को सोने जाने से पहले अपने सिरहाने एक ग्लास में पानी रख लें और सुबह इस पानी को फेंक दें. ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा.

लकी कलर : पीला रंग, चूने का रंग, नारंगी रंग इस वर्ष आपके लिए शुभ रहेगा.

Also Read: Capricorn Yearly Tarot Horoscope 2022: मकर राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल2022,जानें

कुंभ राशि के लोगों को पूरे साल प्यार और ऊर्जा मिलेगी

कुंभ राशि : प्रेम के लिहाज से यह साल अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आप अपने जीवन साथी में एक अलग ही ऊर्जा और प्यार देखेंगे. ऐसे में अपने साथी के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत करने के लिए लगातार यात्रा कर सकते हैं जिससे आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. इसके अलावा आप ऐसी किसी गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं जिससे आपका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा और अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय व्यतीत कर सकेंगे. विवाहित जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपका जीवन साथी आपकी भरपूर सेवा और देखभाल करेगा जिससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा. सिंगल जातकों के जीवन में भी इस वर्ष प्यार दस्तक दे सकता है. विवाह की योजना बना रहे जातकों का सपना वर्ष पूरा होने की पूरी संभावना है. पारिवारिक जीवन के लिहाज से बात करें तो घर के अन्य सदस्यों विशेष तौर पर आपके भाई बहनों के साथ आपका रवैया थोड़ा आक्रामक हो सकता है.

उपाय : रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

लकी कलर : सिल्वर, सफेद, लेमन और क्रीम कलर इस वर्ष शुभ साबित होगा.

Also Read: Aquarius Yearly Tarot Horoscope 2022: कुम्भ राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर कैसा रहेगा साल 2022, जानें

मीन राशि के लोगों के भेद खुल सकते हैं

मीन राशि : आपको अपने साथी के बारे में इस साल कुछ ऐसी बातें पता चल सकती है जो आपके जीवन में टकराव की वजह बनेगी. आप में से कुछ लोग इस समय गलत रिश्ते में है जिससे इस वर्ष बाहर निकल सकते हैं. जो लोग अपने साथी को धोखा दे रहे थे इस साल उनका छल सामने आ सकता है और आपको उसका भुगतान करना पड़ सकता है. विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है. इस वक्त आपका जीवन साथी के साथ संघर्ष और झगड़े बढ़ने की संभावना है. आपका आक्रामक रवैया रिश्ते में लगातार टकराव की स्थिति बनाएगा. अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने और परिस्थितियों को सामान्य करने के लिए आपको अपने परिवार के सदस्यों की मदद लेनी पड़ सकती है. आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश करना जरूरी है. इस साल आपका पारिवारिक जीवन भी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.

उपाय : दिन की शुरुआत पानी पीकर करें और आसपास अगरबत्ती जला लें. इससे मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. तनाव दूर होगा.

लकी कलर : बैंगनी और लैवेंडर रंग आपके लिए इस वर्ष शुभ साबित होगा.

Also Read: Pisces Yearly Tarot Horoscope 2022: मीन राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा रहेगा साल 2022, जानें

Next Article

Exit mobile version