दशहरा बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
हिंदू धर्म में दशहरे को विजय दशमी भी कहा जाता है, इसका अर्थ है दसवें दिन जीत. विजय दशमी राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत को दर्शाने के लिए इसे विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
ऐसी मान्यता है कि, भगवान राम ने देवी दुर्गा से आशीर्वाद लेने के लिए चंडी होम यज्ञ किया था. यह तब है जब देवी दुर्गा ने भगवान राम को वरदान दिया और उन्हें बताया कि रावण को कैसे हराया जाए.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
ऐसा माना जाता है कि दशहरा का पहला भव्य उत्सव 17 वीं शताब्दी में तत्कालीन राजा वोडेयार के आदेश पर मैसूर पैलेस में हुआ था. तभी से दशहरा पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
भारत में सबसे प्रसिद्ध दशहरा समारोह मैसूर शहर में मनाया जाता है. इस दिन देवी चामुंडेश्वरी की पूजा की जाती है और पूरे शहर में उनकी मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
तमिलनाडु में दशहरा के उत्सव को गोलू कहा जाता है. मूर्तियों को विभिन्न दृश्यों को बनाने के लिए बनाया गया है जो उनकी संस्कृति और विरासत को दर्शाते हैं.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी दशहरे का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस मेगा फेस्टिवल में भाग लेने के लिए देश भर से लोग कुल्लू आते हैं.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
भारत के अलावा दशहरा बांग्लादेश, नेपाल और मलेशिया में भी मनाया जाता है. मलेशिया में दशहरे के गिन एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश भी रहता है.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
दशहरे में लामलीला का भी आयोजन होता है. सबसे भव्य रामलीला दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाती है, आयोजन में रावण के पुतले के अलावा कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी जलाए जाते हैं.
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media
दशहरे का सबसे महत्वपूर्ण रिवाज रावण का पुतला दहन है. लेकिन मंदसौर, बिसरख, गढ़चिरौली, कांगड़ा, मांड्या, कोलार और जोधपुर में रावण की पूजा भी की जाती है.-
Durga Puja: dussehra celebration | Socoal Media