13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्र : ये नौ महत्‍वपूर्ण चिजें सिखाता है हमें मां दुर्गा का नौ रूप

स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता, खुशमिजाजी रांची : आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. मां शारदे का नौ रूप हमें स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति, सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता व खुशमिजाजी सिखाता है. इसबार मां का आगमन पालकी से होगा, जबकि गमन घोड़ा पर. पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की […]

स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता, खुशमिजाजी
रांची : आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. मां शारदे का नौ रूप हमें स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति, सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता व खुशमिजाजी सिखाता है. इसबार मां का आगमन पालकी से होगा, जबकि गमन घोड़ा पर. पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा होगी. वाराणसी पंचांग के अनुसार 5.58 बजे पर सूर्योदय है.
इसके बाद कलश स्थापना और मां की आराधना शुरू हो जायेगी. प्रतिपदा सुबह 9.58 बजे तक है. कलश स्थापना के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू होगा. पुष्पांजलि और महाआरती होगी. दोपहर 12.37 से 1.25 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. शाम में संध्या पूजा और महाआरती होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
माता रानी को लाल रंग का फूल अति प्रिय है़ इस कारण अड़हुल, लाल सुगंधित गुलाब, कमल सहित अन्य सुंगधित पुष्प अर्पित करें. मां को आंवला, आंक, मदार का फूल अर्पित नहीं करें. और न ही दुर्वा (दूब) चढ़ाये़ं लाल आसन का प्रयोग करें. या लाल, काला या मिश्रित रंग का प्रयोग कर सकते हैं. मां को कुमकुम का तिलक लगाये़ं पूजन काल में लाल वस्त्र पहन लें अथवा लाल चुनरी या तौलिया डाल लें.
नवरात्र में यदि अखंड द्वीप प्रज्ज्वलित कर रहे हैं, तो अति उत्तम है़ अन्यथा संपूर्ण पाठ तक यह प्रज्ज्वलित रहे इसका ध्यान जरूर रखें. शुद्ध घी, सरसों अथवा तिल के तेल का भी प्रयोग किया जा सकता है. नौ दिनों तक सुबह और शाम ज्योत अवश्य प्रज्जवलित करें. नवरात्र में यदि व्रत रख रहे हैं, तो अति उत्तम है़ नहीं, तो नवरात्र के पहले दिन और महाअष्टमी को उपवास रखें. संभव हो, तो नवमी को नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करायें. अधिक से अधिक ध्यान करें.
दुर्गा पूजा के अवसर पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
देशप्रिय क्लब
25 सितंबर : महिषासुरमर्दिनी, (कलाकार सुदेषणा चौधरी और शिभांषु दास गुप्ता)
26 : दीपांजलि ग्रुप का गीती आलेख
27 : बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
29 : धूनुचि नाच, शंख ध्वनि, उल्लू ध्वनि, फैंसी ड्रेस
हिनू पूजा कमेटी, बांग्ला मंडल
25 सितंबर : सांस्कृतिक कार्यक्रम
26 : कोलकाता की कलाकार महुआ की संगीत प्रस्तुति
28 : महाभोग
30 : कोलकाता के कलाकार राजा राय की संगीत प्रस्तुति
साउथ ऑफिस पाड़ा
26 सितंबर : रजत जयंती (मुकुल रॉय व चुमकी रॉय द्वारा भंजन संध्या की प्रस्तुति)
27 : बच्चों और महिलाएं द्वारा नाटक का मंचन
28 : श्रुति नाटक का मंचन
29 : सांस्कृतिक कार्यक्रम (कलाकार अंकिता बासु व शंपा चटर्जी)
जगरनाथ नगर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, सेक्टर टू
26 सितंबर : सांस्कृतिक कार्यक्रम (कलाकार संचाली नाथ व अमित चौधरी)
29 : ऑरकेस्ट्रा
अनंतपुर निवारणपुर पूजा कमेटी
27 सितंबर : महिषासुरमर्दिनी का मंचन , म्युजिकल नाइट (शुभाशिष मित्रा एंड ग्रुप)
28 सितंबर : बच्चों और महिलाओं का डांस परफॉरमेंस
29 सितंबर : धूनुचि नाच, शंख ध्वनि, उल्लू ध्वनि सहित अन्य प्रतियोगिता
मैत्री क्लब, नॉर्थ आॅफिस पाड़ा
26 : बच्चों व बड़ों के लिए फन गेम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
27 : सांस्कृतिक कार्यक्रम
28 : बांग्ला नाटक का मंचन
29 : नृत्य व संगीत की प्रस्तुति
सात्विक आहार भी कर सकते हैं ग्रहण
यदि आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं, तो नौ दिनों तक एक वक्त फलाहार पर रहें. ऐसा संभव न हो, तो दोबारा फलाहार करें. फलाहार भी संभव न हो, तो नौ दिनों तक सात्विक भोजन करें. सादा की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करें.
फलों की कीमत में तेजी
नवरात्र शुरू होते ही फलों की कीमत में तेजी देखी जा रही है. सेब 80 से 100, बड़ा कश्मीरी सेब 100 से 120, मौसमी 35 से 40, अनार 80 से 100, अमरुद लोकल 35 से 40, नाशपाती 60 से 70 प्रति किलो, पीला केला 40 से 50 प्रति दर्जन, हरि छाल केला 30 से 40 प्रति दर्जन और नारियल 20 से 35 प्रति नग बाजार में बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें