धनतेरस कल : खरीदारी करने जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. दुकानदार अपने स्टॉक को पहले से ही फुल कर चुके हैं ताकि मांग के अनुरूप बाजार में माल की सप्लाई की जा सके. घर की सजावट से लेकर बर्तन के बाजार में भी चमक आ गयी है. धनतेरस पर बर्तन, सोना, चांदी, और रत्न […]
धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. दुकानदार अपने स्टॉक को पहले से ही फुल कर चुके हैं ताकि मांग के अनुरूप बाजार में माल की सप्लाई की जा सके. घर की सजावट से लेकर बर्तन के बाजार में भी चमक आ गयी है. धनतेरस पर बर्तन, सोना, चांदी, और रत्न खरीदने की खास परंपरा रही है. इसके मद्देनजर चारों ओर बाजार सजकर तैयार हैं. हर वर्ग के लिए बाजार ने भी अपनी तैयारी कर ली है.
लेकिन धनतेरस में सबसे खास बात है शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना. अगर शुभ मुहूर्त में खरीदारी की जाय तो शुभ होता है और अधिक लाभ की संभावना होती है. इस बार 19 वर्ष बाद धनतेरस के अवसर पर पांच शुभ संयोग रहेगा.
मंगलवार को कन्या राशि में सूर्य, चंद्र, मंगल एवं शुक्र मिल कर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं. दिन में 1.22 के बाद ये योग लगातार दूसरे दिन तक रहेगा. खरीदारी के समय केवल इतना ध्यान रखें कि यह दोपहर 1.22 के बाद हो न कि उससे पहले. मंगलवार के साथ जया तिथि यानी त्रयोदशी का संयोग भी है. साथ ही इस दिन तुला राशि में गुरु बुध की युति का भी शुभ योग बन रहा है.
* पूजा का शुभ मुहूर्त
धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम में 7.00 से 7.19 व 8.00 से 8.17 तक रहेगा.
* शुभ संयोग में खरीदारी से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी
शुभ संयोग में खरीदारी से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. पं. चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी बताते हैं कि इस दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है. राशि के अनुसार जातक शुभ समय और लग्न में खरीदारी करें, तो उसे धन और लक्ष्मी की प्राप्ति होगी.
विधान के अनुसार सोना, चांदी , धातु और रत्न खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस के दिन चंद्रमा-मंगल की कन्या राशि में युति रहने पर लक्ष्मी योग बनेगा, वहीं रात में सूर्य के राशि परिवर्तन से तुला संक्रांति योग बनेगा. सूर्योदय में सिद्धिसवार्थ योग बनेगा तो शाम को प्रदोष होगा, जिसमें पूजा करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं.
धनतेरस के अवसर पर झाड़ू और नमक खरीदने का भी चलन है. ऐसा मानना है कि लक्ष्मी दीपावली को पधारती हैं. ऐसे में उनकी स्वागत के लिए घरों की सफाई लोग नये झाड़ू से करते हैं. पानी में नमक मिला कर घरों को धोने से सफाई के साथ विकार दूर होते हैं.