लग्न का सीजन शुरू, आज से गूंजेगी शहनाई
अगले महीने की 10 तारीख तक होगा वैवाहिक कार्यक्रम शादी समारोह को ले बाजारों में बढ़ी खरीदारों की भीड़ त्यौहार का मौसम खत्म होने के बाद आज से शादी-विवाह की प्रतीक्षा कर रहे जोड़ों के घरों में अब शहनाई गूंजेगी. और इसके साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम तेजी से शुरू हो जायेगा. जो अगले महीने 10 […]
अगले महीने की 10 तारीख तक होगा वैवाहिक कार्यक्रम
शादी समारोह को ले बाजारों में बढ़ी खरीदारों की भीड़
त्यौहार का मौसम खत्म होने के बाद आज से शादी-विवाह की प्रतीक्षा कर रहे जोड़ों के घरों में अब शहनाई गूंजेगी. और इसके साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम तेजी से शुरू हो जायेगा.
जो अगले महीने 10 दिसंबर तक अनवरत रूप से चलेगा. इधर लग्न शुरू होने के बाद बाजारों में खरीदारी को लेकर चहल-पहल तेज हो गयी है. व्यवसायियों का मानना है कि लगन के दौरान बाजारों में सर्राफा कपड़ा आदि सामग्रियों की खरीदारी में उछाल की प्रचुर संभावना है. इधर लग्न को लेकर अलग अलग व्यापारियों ने अपनी कमर कस ली है. कपड़ा व्यवसायियों ने अलग अलग वैराइटी के कपड़ों को बाजारों में उतारा है. टेंट और समियाना व्यवसायी भी लग्न के महीने में अपने व्यापार को बढ़ाने में लगे हैं. हालांकि इस सीजन में भी महंगाई की मार देखने को मिल सकती है.
वैवाहिक लग्न की तिथियां
नवंबर 2017: दिनांक 22, 23, 24, 28 व 29
दिसंबर 2017: दिनांक 3, 4, 8, 9 व 10
फरवरी 2018: दिनांक 8, 9, 10, 11, 18, 19, 20, 23, 24, 25 व 28
मार्च 2018: दिनांक 2, 3, 4, 5 , 6, 7, 9 व 12