साल का पहला चंद्र ग्रहण कल यानी बुधवार को लग रहा है. माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को लगने वाल यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार शाम सवा पांच से पौने नौ के मध्य इसका स्पर्श 5:18 शाम को और मध्य शाम के 7 बजे वहीं मोक्ष 8 बजकर 42 बजे होगा. इस ग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में होगा जो श्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा. इस प्रकार पुष्य एवं श्लेषा दोनों नक्षत्रो के जातकों को और कर्क राशि वालों को प्रभावित करेगा. ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले सुबह 8 बजकर 35 मिनट से लग जायेगा.
विशेष संयोगों से युक्त है यह चंद्रग्रहण, सीधे देखने से बचें : ज्योतिषियों के अनुसार यह चंद्रग्रहण विशेष संयोगों से युक्त है. इस ग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में रहेगा होगा जो अश्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा. इस प्रकार पुष्य और अश्लेषा दोनों नक्षत्र के जातकों के साथ ही कर्क राशि वाले को प्रभावित करेगा. आचार्य पं श्री पति त्रिपाठी बताते हैं कि ग्रहण को देखने से बचें और शांति का उपाय करें. सूतक के समय और ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए. इस दिन भगवान के नाम का जाप करते हुए दान करना चाहिए.
राशि अनुसार करें ये उपाय
1. मेष : परेशानियों से बचने के लिए मंगल से संबंधित वस्तु जैसे गुड़ और मसूर की दाल का दान करना चाहिए.
2. वृषभ : मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इस दिन श्री सूक्त का पाठ करें और मंदिर में अन्न दान करें.
3. मिथुन : मिथुन राशि के लोग बीमारियों को और गरीबी को दूर करने के लिए गाय को पालक या हरी घास खिलाएं, किसी गौशाला में धन का दान करें.
4. कर्क : जिन लोगों की राशि कर्क है, उन्हें इस दिन सूतक से पहले शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए. ऊँ सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
5. सिंह : इस राशि के लोगों को क्रोध जल्दी आता है. इन्हें क्रोध पर काबू पाने के लिए इस दिन गायत्री मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए. दान करें.
6. कन्या : धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किन्नर को हरी चूड़ियां दान करें. गाय को पालक खिलाएं.
7. तुला : चंद्र ग्रहण वाले दिन सूतक से पहले श्री सूक्त का पाठ करें. अन्न का दान करें.
8. वृश्चिक : मानसिक तनाव दूर करने के लिए हनुमानजी के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
9. धनु : पैसों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. गाय फल खिलाएं.
10. मकर : जिन लोगों की राशि मकर है, उन्हें बीमारियों से बचने के लिए सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए. काले तिल का दान करें.
11. कुंभ : चंद्र ग्रहण वाले दिन सूतक से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें. काली उड़द का दान करें.
12. मीन : इस राशि के लोग सूतक से पहले भगवान विष्णु की पूजा करें और गरीबों को केले बांटें.