शनिवार को हनुमान जी को ऐसे चढ़ाएं पान, बन जायेंगे आपके बिगड़े सभी काम, पढ़ें

पटना : शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से शनि भी आपके ऊपर कृपा बरसा सकते हैं. इतना ही नहीं आपके सभी उलझे हुए काम सुलझ जायेंगे, आपके जीवन में बहार आ जायेगी. रामभक्त हनुमान को खुश करने के लिए आपको एक विशेष प्रकार से तैयार पान का भोग लगाना होगा. इसके बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 5:13 PM

पटना : शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से शनि भी आपके ऊपर कृपा बरसा सकते हैं. इतना ही नहीं आपके सभी उलझे हुए काम सुलझ जायेंगे, आपके जीवन में बहार आ जायेगी. रामभक्त हनुमान को खुश करने के लिए आपको एक विशेष प्रकार से तैयार पान का भोग लगाना होगा. इसके बारे में बताया बिहार-झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिष विद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने. उन्होंने बताया कि संकट मोचन कष्ट दयाक श्री हनुमान जी को मंगलवार के दिन रामभक्त हनुमान जी को पान चढ़ाने का रिवाज है. इस पान के साथ विशेष प्रार्थना भी की जाती है. मान्यता यह है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को विशेष पान अर्पित करने से जीवन की हर समस्या का नाश होता है. आइए जानते हैं कैसे आपको पाना का भोग लगाना होगा, ताकि शनिदेव भी आप पर पूरी तरह प्रसन्न रहें.

– हनुमान जी को अष्ट सिद्धि प्राप्त है. यानी कि हनुमान को लक्ष्मी के आठों रूपों का आशीर्वाद है. ऐसे में अगर आप हनुमान जी को पान चढ़ाते हैं तो आप पर लक्ष्मी की कृपा होगी.

-राम भक्त हनुमान अगर खुश होंगे तो राम भी प्रसन्न होंगे. शास्त्रों के अनुसार भगवान राम विष्णु के ही अवतार हैं. ऐसे में आपको भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलेगा.

-शनि ने श्री हनुमान जी को वचन दिया था कि अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है तो उस पर शनि की टेढ़ी दष्टी नहीं होगी. अगर आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है या शनि कमजोर है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें पान चढ़ाएं.

-अगर मंगल कमजोर है तो मंगलवार के दिन पान चढ़ाने से आपका मंगल ठीक हो सकता है.

ऐसे बनवाएं हनुमानजी के लिए विशेष पान

-इस पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डलवाएं. यह पान एकदम ताजा, मीठा और रसभरा होना चाहिए. ध्यान रहे कि पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी नहीं डलती है.

कैसे करें हनुमानजी को पान अर्पण

विधि-विधान से पूजन करने के बाद अरज करें ‘हे हनुमानजी, यह मीठा पान अर्पण है. मेरे जीवन में मिठास भर दीजिए. हनुमानजी को यदि यह बोलकर अर्पण किया जाए तो बजरंगबली की कृपा से बहुत जल्दी हर समस्या दूर होगी.

यह भी पढ़ें-
31 जनवरी को ग्रस्तोदित पूर्ण चंद्रग्रहण, इन राशियों के जातकों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, करें यह उपाय

Next Article

Exit mobile version