Advertisement
वासंतिक नवरात्र छठा दिन : ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा
चंद्रहासोज्ज्वलकरा शार्दुलवरवाहना । कात्यायनी शुभं दद्दाद देवी दानवघातिनी ।। जिनका हाथ उज्ज्वल चंद्रहास (तलवार) से सुशोभित होता है तथा सिंहप्रवर जिनका वाहन है, वे दानव संहारिणी दुर्गा देवी कात्यायनी मंगल प्रदान करें. सच्चिदानंदस्वरूपा परमेश्वरी -6 परमेश्वरी देवी के दर्शन के लिए उत्सुक ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश्वर जब विमान से उतरकर उनके समीप गये, तब तीनों […]
चंद्रहासोज्ज्वलकरा शार्दुलवरवाहना ।
कात्यायनी शुभं दद्दाद देवी दानवघातिनी ।।
जिनका हाथ उज्ज्वल चंद्रहास (तलवार) से सुशोभित होता है तथा सिंहप्रवर जिनका वाहन है, वे दानव संहारिणी दुर्गा देवी कात्यायनी मंगल प्रदान करें.
सच्चिदानंदस्वरूपा परमेश्वरी -6
परमेश्वरी देवी के दर्शन के लिए उत्सुक ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश्वर जब विमान से उतरकर उनके समीप गये, तब तीनों उसी क्षण स्त्रीरूप हो गये. वहां के अद्भुत दृश्य का नारद से वर्णन करते हुए ब्रह्माजी ने बताया कि-नारद, अतीव अद्भुत दृश्य था.
हमलोगों (स्त्रीरूप में-त्रिदेवों) ने श्री भुवनेश्वरी देवी के नखदर्पण में अखिल ब्रह्मांड को देखा –
वैकुण्ठो ब्रह्मलोकश्च कैलाश: पर्वतोत्तमः ।
सर्वे तदखिलं दृष्टं नखमध्यस्थितंचन ।।
त्रिदेवों ने देवी को स्तवों से प्रसन्न कर दिया. सुप्रसन्न देवी ने शिवजी को नवाक्षर मंत्र प्रदान किया तथा ब्रह्मा को उपदेश दिया –
सदैकत्वं न भेदोअस्ति सर्वदैव ममास्य च ।
योअसौ साहमहं याअसौ भेदोअस्ति मतिविभ्रमात् ।।
सर्व मंगलमयी मां ने ब्रह्माजी को मधुर वाणी में कहा- एकमात्र सद् ही ब्रह्म है,उनमें और मुझमें भेद नहीं है, जो वह है वही मैं हूं, किन्तु लोग मति के भ्रम से ही मुझमें और उसमें भेद समझते हैं. एकमात्र ब्रह्म ही अद्वितीय है, वही नित्य और सनातन है, परन्तु जब यह विश्व की रचना में तत्पर होता है, वह अनेक रूप हो जाता है.
भुवनेश्वरी देवी ने वहीं ब्रह्मा को महासरस्वती, विष्णु को महालक्ष्मी तथा शिव को महाकाली (गौरी) देवियों को देकर ब्रह्मलोक, विष्णुलोक तथा कैलाश जाकर स्व-स्व कार्यों के पालन का qनिर्देश देकर भेज दिया.
स्थलान्तरं समासाद्द ते जाताः पुरूषा वयम् ।
दूसरे स्थानों पर जाने पर पुनः त्रिदेव पुरूषरूप में हो गये. इस प्रकार आद्दाशक्ति की तथा तीन महाशक्तियों की उपासना का प्रवर्तन हो गया और पंचविध संप्रदाय विशेष गौरवास्पद माना गया. (क्रमशः)
– प्रस्तुति : डॉ एन के बेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement