11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया आज: जानें किस राशि के लोग क्या खरीदें, क्या करें दान

रांची : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज कर तैयार है. इस मौके पर बुधवार को सोना, चांदी व हीरा के आभूषण, कार-बाइक के साथ-साथ प्रोपर्टी व इलेक्ट्रॉनिक सामान की जम कर खरीदारी होगी. इसको लेकर दुकानदारों ने भी विशेष तैयारी की है. खरीदारी का शुभ मुहूर्त बुधवार को सूर्योदय के बाद से देर रात […]

रांची : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज कर तैयार है. इस मौके पर बुधवार को सोना, चांदी व हीरा के आभूषण, कार-बाइक के साथ-साथ प्रोपर्टी व इलेक्ट्रॉनिक सामान की जम कर खरीदारी होगी. इसको लेकर दुकानदारों ने भी विशेष तैयारी की है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त बुधवार को सूर्योदय के बाद से देर रात तक है. जानकारों की मानें तो पूजा व खरीदारी के लिए प्रात: साढ़े पांच से सात व शाम साढ़े चार से छह बजे तक (लाभ योग), सात से साढ़े आठ बजे तक व शाम में साढ़े सात से नौ बजे तक (शुभ योग) व 10.15 से 11.45 व रात नौ से 10.30 बजे तक (अमृत योग) रहेगा.

आज होंगी कई शादियां

अक्षय तृतीया पर राजधानी में कई शादियां होंगी . इसके लिए विभिन्न मैरेज हॉल से लेकर मंदिरों व घरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य होंगे.

किस राशि के लोग क्या खरीदें

मेष : सोना व पीतल के बर्तन, मूर्ति, सिक्के. वृष : चांदी के आभूषण, बर्तन, मूर्ति, सिक्के. मिथुन : सोने, पीतल व चांदी के बर्तन, सिक्के व आभूषण. कर्क : चांदी के बर्तन आभूषण, सिक्के व कपड़े. सिंह : सोना, तांबा व पीतल की कोई भी सामग्री. कन्या : सोना, चांदी व पीतल के बर्तन, सिक्के व आभूषण. तुला : चांदी, इलेक्ट्राॅनिक व शौक सुविधा से संबंधित सामान. वृश्चिक : सोना, पीतल व बिजली के उपकरण. धनु : सोना व पीतल की सामग्री, पूजन से संबंधित वस्तु, वाटर फिल्टर. मकर : सोना, चांदी, यांत्रिक वस्तु. कुंभ : सोना, चांदी, वाहन आदि. मीन : सोना, पीतल व पूजा-पाठ से संबंधित सामग्री.

क्या दान करें

वस्त्र, जल से भरा घड़ा, पंखा, खड़ाऊं, चावल, नमक, घी, खरबूज, तरबूज, चीनी, सोना, चांदी, द्रव्य, गौ आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें