Loading election data...

इस उपाय को करने से दूर होती हैं नकारात्मक शक्तियां…जानें

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मान्यता है कि काला धागा पहनने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. भक्त वैष्णो देवी से भैरो का काला धागा अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाते हैं. दरअसल, काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर अपने भीतर समा लेता है और पहननेवाले पर बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता. काला धागा शनि और राहु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 5:16 AM
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मान्यता है कि काला धागा पहनने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. भक्त वैष्णो देवी से भैरो का काला धागा अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाते हैं. दरअसल, काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर अपने भीतर समा लेता है और पहननेवाले पर बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता. काला धागा शनि और राहु से संबंधित माना गया है.
शनिवार को काला धागा धारण करना उचित है. इस दिन इसे धारण करने से आपके आस-पास नकारात्मक शक्तियां दूर हो जायेंगी. काले धागे में 9 गांठें बांध दें और ‘ऊं शनये नम:’ का जाप करें. सफलता प्राप्ति के लिए आप सीधे हाथ की कलाई पर भी काला धागा पहन सकते हैं. इससे आपके रास्ते में आनेवाली सभी समस्याएं दूर होंगी.
अगर माला पहनना हो, तो 19 हाथ लंबा काला धागा लेकर माला बनाएं. यह माला शनिदेव को चढ़ा कर बाद में अपने गले में धारण करें. इस प्रयोग से शनि का प्रकोप कम हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version