विवाह में आ रही बाधा को दूर करते हैं ये आसान उपाय, जानें एस्ट्रो टिप्स

ग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा दिया गया है. मंगल अगर आप पर मेहरबान हो, तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है, लेकिन कमजोर या अशुभ मंगल जिंदगी में अमंगल का विष घोल देता है. मंगल को मंगलकारी बनाने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते हैं. अगर मंगल दोष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 4:58 AM
ग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा दिया गया है. मंगल अगर आप पर मेहरबान हो, तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है, लेकिन कमजोर या अशुभ मंगल जिंदगी में अमंगल का विष घोल देता है. मंगल को मंगलकारी बनाने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते हैं.
अगर मंगल दोष के कारण शादी में बाधा हो तो हर मंगलवार का उपवास रखें, इस दिन नमक न खाएं. शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर और लाल वस्त्र अर्पित करें. सुंदरकांड का पाठ करें. अगर मुकदमेबाजी या विवाद के योग हों, तो रोज सुबह स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करें और सूर्य के समक्ष एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सात्विक आहार ग्रहण करें और भूमि पर शयन करें. यह प्रयोग 27 दिनों तक करें, आपको लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version