वास्तु टिप्स : दीवारों पर सही नहीं लाल रंग का प्रयोग

स्वा वैसे तो रंगों का प्रयोग लोग अपनी पसंद से करते हैं, मगर वास्तुशास्त्र की मानें, तो हर रंग का अपना एक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. वास्तु में लाल रंग को ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. इसमें ऊर्जाओं को अवशोषित करने की असीमित क्षमता होती है, इसलिए इसे उत्साहवर्धक बनाने वाला माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 7:42 AM
स्वा वैसे तो रंगों का प्रयोग लोग अपनी पसंद से करते हैं, मगर वास्तुशास्त्र की मानें, तो हर रंग का अपना एक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. वास्तु में लाल रंग को ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. इसमें ऊर्जाओं को अवशोषित करने की असीमित क्षमता होती है, इसलिए इसे उत्साहवर्धक बनाने वाला माना जाता है. लेकिन बहुत अधिक लाल रंग का प्रयोग इसे नकारात्मक और हिंसात्मक भी बना देता है.
इसलिए दीवारों पर बहुत अधिक लाल रंग का प्रयोग न करें. मुख्य द्वार पर ब्राइट रेड या बहुत अधिक लाल रंग का इस्तेमाल करने से बचें. इससे परिवार में जलन, ईर्ष्या, मनमुटाव, द्वेष, क्रोध की भावनाएं उभरती हैं. यह घर में कलह की स्थितियां पैदा करता है. हां, इसे लिविंग रूम में किसी पेंटिंग, डेकोरेटिव शोपीस आदि के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. मगर किचन या बेडरूम में कभी न करें.

Next Article

Exit mobile version