कई लोगों को शिकायत होती है कि एक हाथ से पैसा आता है और दूसरे हाथ से चला जाता है. ज्योतिष में धनागम के कई आसान उपाय बताये गये हैं, जो लाभदायी हैं. इनसे घर आया पैसा रुकेगा और आप संचित भी कर सकेंगे. मिट्टी के दो मटके दो ढक्कन के साथ लें. किसी शुक्रवार को एक मटके में सवा किलो साबुत मूंग और दूसरे में सवा किलो देसी नमक रखें.
Advertisement
वास्तु टिप्स: धन संचित करने में लाभकारी है यह उपाय
कई लोगों को शिकायत होती है कि एक हाथ से पैसा आता है और दूसरे हाथ से चला जाता है. ज्योतिष में धनागम के कई आसान उपाय बताये गये हैं, जो लाभदायी हैं. इनसे घर आया पैसा रुकेगा और आप संचित भी कर सकेंगे. मिट्टी के दो मटके दो ढक्कन के साथ लें. किसी शुक्रवार […]
दोनों को ढक्कन से ढक कर, ऊपर प्लास्टिक की थैलियां लगाएं व प्लास्टिक के धागे से अच्छी तरह बांध दें, ताकि लुढ़कने पर भी ढक्कन न निकले. मटकों को घर में ऐसी जगह रखें, जहां कोई न देखे. यह तारीख याद रखें या लिख लें. तीन महीनों तक रहने दें और ठीक तीन माह बाद नमक वाले मटके को कहीं बहते जल में बहा दें या किसी शांत जगह पर मिट्टी के नीचे दबा दें. दूसरे मटके का मूंग निकालकर पानी में भिगोकर रातभर रख दें.
अगले दिन पक्षियों को दाना खिला दें. इसके बाद दो मटके फिर लें और यही प्रक्रिया दुहराएं. ये मटके जब तक आपके घर में रहेंगे, धन का आपको कभी अभाव नहीं होगा. आय के नये स्रोत भी बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement