अनंत चतुर्दशी आज, शतभिषा नक्षत्र में पूरे दिन करें पूजा, जानें पूजा विधि
भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन रविवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जायेगा. अनंत चतुर्दशी का पर्व 23 सितंबर दिन रविवार को शतभिषा नक्षत्र में पुरे दिन मनाया जायेगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. वहीं अनंत चतुर्दशी को अनंत व्रत करने का भी महत्व होता है. इस चतुर्दशी […]
भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन रविवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जायेगा. अनंत चतुर्दशी का पर्व 23 सितंबर दिन रविवार को शतभिषा नक्षत्र में पुरे दिन मनाया जायेगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
वहीं अनंत चतुर्दशी को अनंत व्रत करने का भी महत्व होता है. इस चतुर्दशी को भगवान अनंत यानि भगवान विष्णु का व्रत और पूजा की जाती है. इस नक्षत्र में भगवान विष्णु की पूजा करने से आरोग्यता व निरोग काया का वरदान मिलता है. अनंत पूजा के बाद अनंत सूत्र बांधने से मुसीबतों से रक्षा एवं कल्याण भी होता है.
विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना सबसे उत्तम
पंडित राकेश झा ने कहा कि इस दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना बहुत उत्तम माना जाता है. इस दिन लोग घरों में सत्यनारायण की कथा भी सुनी जाती है. भगवान श्री हरि अनंत चतुर्दशी का उपवास करने वाले उपासक के दुखों को दूर करते हैं और घर में धन धान्य वृद्धि होती है. पूजा के बाद पुरुष अपने दाहिने हाथ के बांह पर और स्त्री बायें हाथ की बांह में अनंत सूत्र बांधे. महिलाएं इस दिन सौभाग्य की रक्षा और सुख के लिए इस व्रत को करती हैं.