ज्योतिष शास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार गृह अपने फल देते हैं. उनके लिए कोई उपाय शास्त्र में नहीं बताये गये हैं किंतु गृह राशि की संदेहास्पद स्थिति हो तब उनके उपाय करने के विधान शास्त्र सम्मत माने जाते हैं.
अनिष्ट ग्रहों के विश्वासघात से बचने के लिए उपाय करना मानव के हाथ में है. ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए ज्योतिषाचार्य श्री पति त्रिपाठी ने प्रभात खबर ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के जवाब देते हुए बताया कि ग्रहों को कैसे अनुकूल बनायें.
उन्होंने बताया कि राहु-केतु-शनि ग्रह विश्वासघात करते हैं. राहु के अशुभ प्रभाव को केतु के उपाय से दूर किया जा सकता है. केतु की अनिष्टता राहु के उपायों द्वारा दूर की जा सकती है. शुक्र की अनिष्टता दूर करने के लिए भोजन करते समय एक ग्रास गाय के लिए निकाले. इसे गौ ग्रास कहते हैं.
आर्थिक नुकसान होता हो एवं शनि की अनिष्टता को दूर करना हो तो रोज कोओं को रोटी के टुकड़े खिलाये. संतान बाधा हो तो कुत्ते को रोटी खिलाने से संतान बाधा दूर होकर संतान उत्पन्न होगी. शनि अशुभ हो तो उसकी अशुभता के पीछे शुक्र और बृहस्पति का हाथ रहता है. इनमें से बृहस्पति को अलग करने के लिए बुध के प्रभाव को बढ़ाना होगा. शुक्र, बुध एक साथ होने से शनि शुभ फल देगा.
अशुभ मंगल का प्रभाव मृग चर्म के उपयोग से कम होता है. बड़े तवे पर गुड़ की रोटी बनाकर लोगों को खिलाने से अशुभ मंगल का प्रभाव कम होता है. बुध, शुक्र एवं शनि के अशुभ प्रभावों को दूर करने का आसान उपाय है गौ ग्रास. हर रोज खुद भोजन करते समय, भोजन परोसी थाली में से एक हिस्सा गाय का, एक हिस्सा कुत्ते को व एक हिस्सा कौवे को खिलाएंं.
पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने सवालाें के दिये जवाब
– कैरियर और हेल्थ को लेकर परेशान हूं. : सिद्धार्थ, पाटलिपुत्र कॉलोनी
कर्क लग्न की कुंडली है आपकी और राशि कन्या है. आपका समय विपरीत चल रहा है, इस कारण वाणी के संप्रेषण पर ध्यान दें. किसी से व्यर्थ न उलझें. अपने से नीचे स्तर की किसी युवती से भी प्रेम में न पड़ें. आप उपाय के तौर पर सुबह में अंकुरित चना और मीठा खाएं. रोज भगवद भजन भी करें.
-मैं अपने भविष्य को लेकर जानना चाहता हूं. क्या धार्मिक उपाय किये जाये: चंद्रप्रकाश, कोलकाता
आपकी सिंह लग्न की कुंडली है और तुला राशि है. केतु की दशा है और राहु का अंतर चल रहा है. इस कुंडली के लिए दोनों ग्रह अकारक होते हैं. अगले साल जुलाई के बाद और बेहतर समय देने वाला है. इस बीच माता रानी की पूजा कर यथोचित जल ग्रहण करें.
-मेरी शादी में व्यवधान आ रहे हैं. शादी कब होगी? : कृपानाथ तिवारी, मोतिहारी
आपकी कन्या लग्न की कुंडली है और कर्क राशि है. 10 साल से केतु की दशा लगी हुई है और केतु का ही अंतर चल रहा है. केतु सूर्य के साथ बैठ कर ग्रहण योग लगाये हुए हैं. दिसंबर के बाद शादी के पूर्ण संभावना है.
-कैरियर और जॉब को लेकर जानना चाहता हूं. कब तक नौकरी लगेगी? : नितेश कुमार, पटना.
आपकी मिथुन लग्न की कुंडली है कन्या राशि शनि की दशा चल रही है और बुध का अंतर चल रहा है. समय आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर आने वाला है. गणेश जी एवं पिता की सेवा करें. शनिवार सोमवार के दिन सुंदर कांड का पाठ करें, समय अनुकूलता वाला बहुत जल्द आ रहा है.