Advertisement
दुर्गोत्सव : नव पत्रिका प्रवेश आज, आस्था, उमंग, उल्लास से होगी मां की आराधना
बेलवरण अनुष्ठान के साथ पंडालों के पट खुले, श्रद्धालुओं ने मांगी समृद्धि रांची : बेलवरण अनुष्ठान के साथ राजधानी के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का पट खुल गया. पूरी राजधानी मां के जयकारे से गूंज उठी. वैदिक मंत्रोच्चार किया गया. इससे पहले सुबह मां के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गयी. दोपहर बाद […]
बेलवरण अनुष्ठान के साथ पंडालों के पट खुले, श्रद्धालुओं ने मांगी समृद्धि
रांची : बेलवरण अनुष्ठान के साथ राजधानी के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का पट खुल गया. पूरी राजधानी मां के जयकारे से गूंज उठी. वैदिक मंत्रोच्चार किया गया. इससे पहले सुबह मां के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गयी.
दोपहर बाद गाजे बाजे के साथ बेल सहित अन्य वृक्षों की पूजा-अर्चना की गयी. दुर्गाबाटी में सोमवार सुबह 8.42 बजे षष्ठी पूजा की गयी. रात आठ बजे मां का विशेष शृंगार किया गया. मां को गहना पहनाया गया. शृंगार करनेवालों में सेतांक सेन, संदीप चौधरी, श्यामल राय, पवित्र तरफदार, प्रदीप राय बाबू एवं मूर्तिकार छोटन सूत्रधर आदि शामिल थे. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ज्योतिर्मय चौधरी ने पत्रिका का विमोचन किया.
नव पत्रिका प्रवेश आज, होगी मां की आराधना
रांची : नव पत्रिका प्रवेश के साथ पंडालों में मंगलवार से मां की आराधना शुरू हो जायेगी. वाराणसी पंचांग के अनुसार इस दिन 10.31 बजे तक महासप्तमी है. इससे पहले प्रात: विभिन्न नदी-तालाबों में स्नान कर वहां से जल लाया जायेगा. इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ, पुष्पांजलि और आरती होगी. बांग्ला-विधि से कोला बउ को स्नान कर पूजा अर्चना कर लाया जायेगा अौर दुर्गा मंडप में स्थापित किया जायेगा. दुर्गा बाटी में सुबह 6.45 बजे के अंदर नवपत्रिका प्रवेश होगा. इसके बाद पूजा आरंभ व चंडी पाठ शुरू होगा .
भैरव यात्रा निकाली गयी : जैप वन में सोमवार दोपहर 2.30 बजे भैरव यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ नौ स्थानों पर विभिन्न वृक्षों की पूजा की गयी. मंगलवार को नवपत्रिका प्रवेश होगा अौर इसी दिन फुलपाती यात्रा दिन के 10.30 बजे निकाली जायेगी. गाजे-बाजे के साथ नौ स्थानों से पत्ता तोड़ कर लाया जायेगा. इसी पत्ते से मां की पूजा की जायेगी. 18 को अस्त्र शस्त्र और महाबलि पूजा होगी. इसी दिन सुबह नौ बजे से कुंवारी कन्या का पूजन किया जायेगा. वहीं 19 को अपराजिता पूजा सुबह 9.30 बजे से होगी. 21 को विसर्जन शोभा यात्रा दिन के 2.20 बजे निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement