करवा चौथ शनिवार को, तैयारी में जुटीं महिलाएं, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

कुछ रंग-बिरंगी पारंपरिक व फैंसी डिजाइन की साड़ियां खरीद रही है, तो वहीं कई महिलाएं दोनों हाथों में मेहंदी लगाकर अपनी परंपरा और संस्कृति को बरकरार रख रही हैं. इसके अलावा कई महिलाएं पार्लर जाने में कोई देरी न करती हुई हेयर कट व तरह-तरह की सर्विस ले रही हैं. सजने-संवरने की यह उत्सुकता इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 8:33 AM

कुछ रंग-बिरंगी पारंपरिक व फैंसी डिजाइन की साड़ियां खरीद रही है, तो वहीं कई महिलाएं दोनों हाथों में मेहंदी लगाकर अपनी परंपरा और संस्कृति को बरकरार रख रही हैं. इसके अलावा कई महिलाएं पार्लर जाने में कोई देरी न करती हुई हेयर कट व तरह-तरह की सर्विस ले रही हैं. सजने-संवरने की यह उत्सुकता इन दिनों हर तरफ देखी जा रही है. शनिवार को करवा चौथ का त्योहार है. इसलिए महिलाएं इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही हैं. इस बारे में कई लोगों ने बताया कि करवा चौथ में तरह-तरह के काम होते हैं. कई तरह की खरीदारी करनी होती है. इसलिए तैयारी चल रही है.

करवा चौथ शुभ पूजा मुहूर्त: शाम 5:40 से 6:47 बजे तक

अखंड सुहाग के लिए सुहागिन महिलाएं कल 27 अक्टूबर दिन शनिवार को करवा चौथ का व्रत करेंगी. पंडित राकेश झा के अनुसार इस बार करवाचौथ पर कृतिका उपरांत रोहिणी नक्षत्र में 11 साल बाद राजयोग बन रहा है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं. एक साथ तीन शुभ योगों के होने के कारण व्रत पुण्यप्रद हो गया है. दस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव , गणेश माता पार्वती , कार्तिकेय एवं चंद्रमा की पूजा करने के बाद चंद्र को चलनी से देखती हैं और उन्हें अर्घ देती हैं.

27 वर्षों बाद करवा चौथ बनेगा खास, जानें चंद्र दर्शन का समय

सावित्री ने की थी पूजा
सावित्री ने अपने तप के बल पर पति सत्यवान को यमराज से मुक्त कराया. यमराज से उन्होंने अपने पति की लंबी आयु का वरदान हासिल किया था. यह व्रत आमतौर पर शादीशुदा महिलाएं ही करती हैं. करवा चौथ पर महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर उसे अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं.

लंबे समय से हो रही है तैयारी

करवा चौथ की खुमारी शहर में कई दिनों से दिख रही है. कई लोग लंबे समय से करवा चौथ की शॉपिंग कर रहे हैं. ऐसे में करवा चौथ नजदीक आते तैयारी और भी ज्यादा होने लगी. इस बारे में शॉपिंग कर रही एसके पुरी की रूबी कहती हैं कि करवा चौथ पति की लंबी उम्र के लिए की जाती है. इसलिए यह त्योहार हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में करवा चौथ की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इसकी शॉपिंग दस दिनों पहले से ही कर ली है. सबसे पहले ड्रेस लिया, ताकि ड्रेस समय पर तैयार हो सके. इसके अलावा भी खरीदारी होती है. इनके अलावा कई महिलाएं करवा चौथ की तैयारी में लंबे समय से लगी हुई हैं.

पंजाबी बरादरी का खास त्योहार
वैसे तो करवा चौथ की तैयारी शहर में कई लोग कर रहे हैं, लेकिन पंजाबी बरादरी में इसकी उत्सुकता सबसे अधिक होती है. इसकी विशेष जानकारी देते हुए सपना कपूर ने बताया कि यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा होता है. मैं पिछले 22 वर्षों से करवा चौथ कर रही हूं. इसे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ-साथ मनाते हैं.

शॉपिंग करती दिखीं महिलाएं

बात जब करवा चौथ की चल रही हो, तो महिलाएं शॉपिंग करना भला कैसे भूल सकती हैं. शॉपिंग के प्रति महिलाओं का क्रेज करवा चौथ दो दिनों पहले मार्केट में मिली. चुन्नी लाल मेगा मार्ट से शॉपिंग कर रही बोरिंग रोड की मीनाक्षी कहती हैं कि करवा चौथ के दिन ज्यादातर महिलाएं दुल्हन के लिबास में रहती हैं इसलिए ब्राइडल डिजाइन की साड़ियों की मांग ज्यादा है. इस त्योहारों में सभी को लाग रंग की साड़ी, लंहगा या सूट भाता है. वहीं दुकानदारों ने भी लोगों के पसंद का खास ख्याल रखते हुए विभिन्न प्रकार व डिजाइन की साड़ियां मगवा कर रखे हैं, जो करवा चौथ के लिए स्पेशल है.

मेहंदी लगाना नहीं भूलती

सुहाग से जुड़ा कोई त्योहार हो, तो महिलाएं मेहंदी लगाना नहीं भूलती है. इसलिए सबसे ज्यादा भीड़ मेहंदी वालों के पास दिखी. कई लोग ब्राइडल डिजाइन की मेहंदी लगाने के लिए मेहंदी डिजाइनर को बुक कर लिया था. वहीं कई महिलाएं मेहंदी वाले के पास जा कर मेहंदी लगवाया. मौर्या लोक, बोरिंग रोड के अलावा अन्य जगहों पर मेहंदी लगाने की उत्सुकता काफी ज्यादा है. यहां मेहंदी लगाते हुए कविता कहती हैं कि मिठाई, फल और कपड़ा खरीद लिया है. फिलहाल मेहंदी लगा रही हूं. पति के लिए मेहंदी लगाना भी शुभ माना जाता है. इसलिए व्रत रखने वाली सभी महिलाओं ने मेहंदी लगाना शुरू कर दिया.

चलनी और पूजा की सामग्री की हुई बिक्री

करवा चौथ के खास अवसर पर चलनी की बिक्री भी अधिक होती है. इसके अलावा कई जगहों पर करवा चौथ का बाजार भी लगाया गया है इसमें करवा चौथ की पूजा की सामग्री के अलावा चलनी और अन्य चीजों की बिक्री हो रही है. इसके अलावा मिठाई और फल की खरीदारी भी होते रही.

Next Article

Exit mobile version