सफलता का मार्ग

एक निःसंतान राजा था. वह वृद्ध हो चुका था और उसे राज्य के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी थी. योग्य उत्तराधिकारी के खोज के लिए राजा ने पूरे राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि अमुक दिन शाम को जो मुझसे मिलने आयेगा, उसे मैं अपने राज्य का एक हिस्सा दूंगा. राजा के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 11:19 PM
एक निःसंतान राजा था. वह वृद्ध हो चुका था और उसे राज्य के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी थी. योग्य उत्तराधिकारी के खोज के लिए राजा ने पूरे राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि अमुक दिन शाम को जो मुझसे मिलने आयेगा, उसे मैं अपने राज्य का एक हिस्सा दूंगा.
राजा के इस निर्णय से राज्य के प्रधानमंत्री ने रोष जताते हुए राजा से कहा- महाराज, आपसे मिलने तो बहुत से लोग आयेंगे और यदि सभी को उनका भाग देंगे तो राज्य के टुकड़े-टुकड़े हो जायेंगे. ऐसा अव्यावहारिक काम न करें. राजा ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री जी, आप चिंता न करें, देखते रहें, क्या होता है.
निश्चित दिन जब सबको मिलना था. राजमहल के बगीचे में राजा ने एक विशाल मेले का आयोजन किया. मेले में नाच-गाने और तमाम मनोरंजन की महफिल जमी थी. खाने के लिए अनेक स्वादिष्ट व्यंजन थे.
राजा से मिलने आनेवाले कितने ही लोग नाच-गाने में अटक गये, कितने ही सुरा-सुंदरी में, कितने ही आश्चर्यजनक खेलों में मशगूल हो गये तथा कितने ही खाने-पीने, घूमने-फिरने के आनंद में डूब गये.
मगर इन सभी के बीच एक व्यक्ति ऐसा भी था, जिसने किसी चीज की तरफ देखा भी नहीं, क्योंकि उसके मन में निश्चित ध्येय था कि उसे राजा से मिलना ही है. वह बगीचा पार करके राजमहल के दरवाजे पर पहुंच गया. वहां तलवार लेकर दो चौकीदार खड़े थे. उन्होंने उसे रोका. उनके रोकने को अनदेखा करके और चौकीदारों को धक्का मारकर वह दौड़कर राजमहल में चला गया.
जैसे ही वह अंदर पहुंचा, राजा उसे सामने ही मिल गये और उन्होंने कहा- मेरे राज्य में कोई व्यक्ति तो ऐसा मिला, जो किसी प्रलोभन में फंसे बिना अपने ध्येय तक पहुंच सका. तुम्हें मैं आधा नहीं, पूरा राजपाट दूंगा. तुम मेरे उत्तराधिकारी बनोगे.
सफल वही होता है, जो लक्ष्य का निर्धारण करता है और उस पर अडिग रहता है. रास्ते में आनेवाली हर कठिनाइयों का डटकर सामना करता है और छोटी-छोटी कठिनाइयों को नजरअंदाज कर देता है.

Next Article

Exit mobile version