कलश स्थापना से नवरात्र शुरू, ब्रह्मचारिणी की उपासना आज
पटना सिटी : …या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम: की गूंज के बीच ब्रह्म मुहूर्त में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी व छोटी पटनदेवी कलश स्थापन आरंभ हुआ. मंदिर के बंद कपाट के बाहर खड़े भक्तों की कतार और अंदर में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी द्वारा भगवती के […]
पटना सिटी : …या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम: की गूंज के बीच ब्रह्म मुहूर्त में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी व छोटी पटनदेवी कलश स्थापन आरंभ हुआ. मंदिर के बंद कपाट के बाहर खड़े भक्तों की कतार और अंदर में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी द्वारा भगवती के स्नान शृंगार का अनुष्ठान. कपाट खुलने के इंतजार में भक्तों की बढ़ती भीड़ कुछ इसी तरह शनिवार को शक्तिपीठ में कलश स्थापन व भगवती शृंगार का अनुष्ठान संपन्न हो गया.
महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंगल आरती के साथ आरंभ हुए धार्मिक अनुष्ठान में पंच गव्य व पंच जल से भगवती के स्नान व शृंगार के उपरांत कलश स्थापन के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन को खुला. इसी तरह शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में आचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी,विवेक गड़हा पटनदेवी,सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में द्वारिकानंद मिश्र, अगमकुआं स्थित इधर, सबरंग क्लब की ओर से हाजीगंज मोड़ पर कलश स्थापित हुआ. आयोजकों ने बताया कि सप्तमी को भगवती की प्रतिमा स्थापित होगी. नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने देवी के प्रथम स्वरूप शैलीपुत्री की उपासना की. रविवार को देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की उपासना होगी.
कहीं सप्तशती श्लोक,कहीं मानस पाठ
चैती नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के श्लोक, कील, कवच व अगरला की गूंज रहे हैं. वहीं, हनुमान मंदिर में रामचरितमानस की पाठ के साथ नवाह परायण आरंभ हुआ है. बेगमपुर स्थित जल्ला वाले हनुमान मंदिर, महावीर स्थान पानदरीवा गली, महावीर घाट स्थित महावीर मंदिर, काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र की देखरेख में और दीवान मोहल्ला तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर में नवरात्र के धार्मिक अनुष्ठान हुए.
12 अप्रैल को निशा पूजा, 13 को अष्टमी व नवमी व्रत : पटना सिटी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि व छोटी पटनदेवी के आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि चैती नवरात्रि में सप्तमी की रात अर्थात 12 अप्रैल शुक्रवार को निशा पूजा का अनुष्ठान होगा. शनिवार 13 अप्रैल को महाअष्टमी व्रत व नवमी व्रत का अनुष्ठान होगा. इसी दिन रामनवमी होगी, जबकि 14 अप्रैल को दशमी व सतुआनी का त्योहार मनाया जायेगा.
चैती नवरात्रि पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी
पटना सिटी : महावीर दल व्यायामशाला की ओर से चैती नवरात्रि व स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दुंदी बाजार अखाड़ा से शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 201 महिलाएं कलश लेकर गुरु गोबिंद सिंह पथ के रास्ते कंगन घाट आयीं, जहां वैदिक पूजन के उपरांत कलश में जल लेकर वापस आयोजन स्थल की ओर लौटीं. आयोजन समिति के अध्यक्ष रघु यादव ने बताया कि चैती नवरात्रि को लेकर यहां धार्मिक आयोजन हो रहा है.
इसी क्रम में आठ अप्रैल को अखंड कीर्तन होगा, जबकि दस अप्रैल को माता का जागरण, 12 को शिव चर्चा व 13 को भंडारा व धार्मिक आयोजन होगा.