पांच जून, 2020 से तक लगेगी सौराठ सभा, पर्वों की तिथि तय
दरभंगा : 17 अगस्त से शुरू हो रहे नये पंचांग वर्ष में इस बार 56 दिन विवाह का लगन हैं. वहीं उपनयन के लिए 13 दिन शुभ मुहूर्त है. 28 दिन डोली उठेगी यानी द्विरागमन के लिए 28 दिन शुभु मुहूर्त बन रहा है. पिछले साल से अगर तुलना करें तो विवाह का लगन लगभग समान ही है. उपनयन के लिए तीन अधिक मुहूर्त बन रहा है. पिछले साल विवाह के लिए 57 दिन लगन था. इसके तहत मधुबनी के सौराठ में अगले साल पांच जून से सभा शुरू होगी, जिसका समापन 11 जून को होगा.
वर्ष 2019-20 साल 1427 के लिए पंचांग तैयार करने के नजरिए से मंगलवार को आयोजित पंडित सभा में इन मुहुर्तों पर मुहर लगायी गयी. विख्यात ज्योतिषी पंडित कालीकांत मिश्र की अध्यक्षता में बलभद्रपुर स्थित अखिला भारतीय मैथिल महासभा भवन परिसर में आयोजित पंडित सभा में ग्रह, नक्षत्र, काल गणना आदि के शास्त्रीय आधार पर इन मुहूर्तों को तय किया गया.
विभिन्न पंचांगकारों ने तिथियों पर लगायी मुहर
दो दिन होगा सूर्य ग्रहण
काल गणना के अनुसार आनेवाले पंचांग वर्ष में दो दिन सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके तहत चालू साल के अंत में 26 दिसंबर को ग्रहण लगेगा. वहीं आनेवाले साल 2020 में 21 जून को भी सूर्य ग्रहण लगेगा.
जनवरी 2020:- 17, 19, 20, 22, 24, 26, 29, 30 व 31
फरवरी :- 3, 5, 9, 10, 16, 19, 20, 21, 26, 27 व 28
मार्च :- 1, 2, 8, 11 व 12
अप्रैल :- 15, 16, 17, 20, 23, व 26
मई :- 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20 व 22
जून :- 7, 10, 11 व 17
नवंबर 2019:- 20, 22, 24, 27, 28 व 29
दिसंबर – 1, 2, 6, 8, 11 व 12