श्री केडिया सभा रांची में 23 जून को दादी जी का मंगलपाठ

रांची : श्री केडिया सभा के तत्वाधान में श्री केड सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 जून (रविवार) को दादी जी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम कचहरी चौक स्थित रेडियम रोड, अशोक पथ, साहू नर्सिंग होम के बगल गली में रचना-लक्ष्मी केडिया के निवास स्थान में 3:30 बजे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 2:34 PM

रांची : श्री केडिया सभा के तत्वाधान में श्री केड सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 जून (रविवार) को दादी जी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम कचहरी चौक स्थित रेडियम रोड, अशोक पथ, साहू नर्सिंग होम के बगल गली में रचना-लक्ष्मी केडिया के निवास स्थान में 3:30 बजे से 7:00 बजे तक होगा.

इसे भी पढ़ें : ऐसे होता है वर्षा का आकलन, जानें इस बार कब धोखा देगा मॉनसून, कितनी होगी बारिश

इस दौरान दादी मां की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन होगा. इसके उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. सभासदों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं सगे-संबंधियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मंगल पाठ का श्रवण करें.श्री केडिया सभा, रांची ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version