हकीक की माला के जप से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव

ज्योतिष शास्त्र में हकीक पत्थर का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि यह जीवन के बड़े-से-बड़े दुखों के पहाड़ को तोड़ने में सक्षम है. कहते हैं हकीक की माला का जप करने से भगवान शिव अति प्रसन्न हो जाते हैं. यह माला फेरने के साथ यदि हनुमान जी के किसी मंत्र का जप किया जाये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 10:18 AM

ज्योतिष शास्त्र में हकीक पत्थर का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि यह जीवन के बड़े-से-बड़े दुखों के पहाड़ को तोड़ने में सक्षम है. कहते हैं हकीक की माला का जप करने से भगवान शिव अति प्रसन्न हो जाते हैं. यह माला फेरने के साथ यदि हनुमान जी के किसी मंत्र का जप किया जाये, तो यह भी लाभकारी है. जो लोग हकीक के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं, उन्हें काले हकीक का महत्व जरूर पता होगा.

काले हकीक के मोतियों की माला पहनने से मानसिक शांति मिलती है. यह कार्य के प्रति एकाग्रता को भी बढ़ाता है. यदि कोई छात्र कड़ी मेहनत के बाद भी परीक्षाओं में सफल होने से चूक जाता हो, तो उसे काले हकीक की माला पहनानी चाहिए. यह प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करने में सहयोगी मानी गयी है.

इसके अलावा मासिक धर्म रुक जाने या फिर महिलाओं से संबंधित किसी भी अन्य गुप्त परेशानी का हल पाने में काला हकीक फायदेमंद है. गर्भवती महिलाओं के लिए यह रत्न अच्छा माना गया है.

Next Article

Exit mobile version