मिट्टी के बर्तन में सरसों के तेल का दीपक जलाएं, पितरों को मिलेगी शांति
पंडित श्रीपति त्रिपाठी पितृपक्ष के दिनों में हमारे पितर (पूर्वज) हमारे यहां जरूर आते हैं. उनको मनाने या खुश करने का यह सबसे अच्छे दिन होते हैं. मिट्टी के बर्तन में सरसों के तेल का दीपक जलायें, श्रद्धानुसार एक या एक से अधिक पेड़ा रखें और कुल्हड़ में कच्चा दूध रखें. इन तीनों चीजों को […]
पंडित श्रीपति त्रिपाठी
पितृपक्ष के दिनों में हमारे पितर (पूर्वज) हमारे यहां जरूर आते हैं. उनको मनाने या खुश करने का यह सबसे अच्छे दिन होते हैं. मिट्टी के बर्तन में सरसों के तेल का दीपक जलायें, श्रद्धानुसार एक या एक से अधिक पेड़ा रखें और कुल्हड़ में कच्चा दूध रखें. इन तीनों चीजों को घर के दक्षिण दिशा में 15 दिनों तक रोजाना रखें. अगर आप सुबह-शाम दोनों समय यह करते हैं तो अति उत्तम होगा. आपके आह्वान पर पितर इस भोजन स्वीकार जरूर करेंगे. भोजनोपरांत जैसे कुछ बच जाता है, तो उसे आप उठाकर कुत्ते या कौआ को खिला सकते हैं. जिस तिथि को घर में किसी का श्राद्ध आता है, उस दिन पंडित को बुला कर उन्हें भोजन करायें.