कोलकाता में मेट्रो के स्टेशनों के करीब से घूम कर देख सकते हैं कई पूजा मंडप
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान होनेवाले सड़क जाम से निजात पाने के लिए दर्शनार्थियों के लिए फिलहाल मेट्रो रेल की सेवा ही बेहतर विकल्प मानी जा रही है. मेट्रो से उत्तर कोलकाता से लेकर दक्षिण तक के पूजा मंडपों को आप कम समय में घूम सकते हैं. अगर आप उत्तर कोलकाता में रहते हैं, तो […]
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान होनेवाले सड़क जाम से निजात पाने के लिए दर्शनार्थियों के लिए फिलहाल मेट्रो रेल की सेवा ही बेहतर विकल्प मानी जा रही है. मेट्रो से उत्तर कोलकाता से लेकर दक्षिण तक के पूजा मंडपों को आप कम समय में घूम सकते हैं.
अगर आप उत्तर कोलकाता में रहते हैं, तो शुरुआत नोआपाड़ा स्टेशन से कर सकते हैं. यहां पर आपको नोआपाड़ा उदयन संघ, दादावनी संघ, नेताजी कॉलोनी लोलैंड, लेक व्यू पार्क व फाॅरर्वड काॅलोनी के पूजा मंडपों को घूमने के बाद आप मेट्रो से दमदम स्टेशन चले आयें. यहां पर सिंथी सार्वजनीन व 14 पल्ली के मंडप घूमने के बाद बेलगछिया स्टेशन पहुंच जाइये. यहां पर बेलगछिया ओलाइचंडी व बेलगछिया सामान्य दुर्गोत्सव (टाला पार्क), नेताजी स्पोर्टिंग, लेकटाउन एसोसिएशन, युवक वृंद, भारत चालुआ (दमदम पार्क) श्रीभूमि, प्रदीप संघ (नूतन पल्ली) के पूजा मंडप की सैर करने के बाद सीधे श्यामबाजार पहुंच जाइये. यहां पर बागबाजार सार्वजनीन, फ्रेंड्स एसोसिएशन, जगत मुखर्जी पार्क व श्यामा स्क्वायर के पूजा मंडप घूमने के बाद शोभाबाजार सूतानुटी स्टेशन पहुंच जाइये.
यहां से अहिरीटोला सार्वजनीन दुर्गोत्सव, बेनियाटोला, कुंभारटोली पार्क, शोभाबाजार राजबाड़ी, हाथीबागान सार्वजनीन, तेलेंगानाबागान व चालताबगान के पूजा मंडप आसानी से देख सकते हैं. गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन से बिडन स्ट्रीट, शिमला व्यायाम समिति, 37 पल्ली, विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब, रवींद्र कानन, पाथुरियाघाट पांचेरपल्ली के बाद महात्मा गांधी रोड स्टेशन से मोहम्मद अली पार्क, काॅलेज स्क्वायर, एथलीट क्लब घूमने के बाद सेंट्रल से संतोष मित्रा स्क्वायर, सुबोध मल्लिक स्क्वायर घूमते हुए चांदनी चौक मेट्रो से जानबाजार सार्वजनीन व तालतला सार्वजनीन मंडप घूमने का बाद आगे निकल सकते हैं, क्योंकि एस्पलानेड, पार्क स्ट्रीट व मैदान स्टेशन के इर्द-गिर्द कोई प्रसिद्ध पूजा मंडप नहीं है.
रवींद्र सदन में गोखले स्पोर्टिंग व चक्रबेड़िया सार्वजनीन की सैर करते हुए आप नेताजी भवन से 68 पल्ली सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी, 76 पल्ली भवानीपुर, आबासर सार्वजनीन, भवानीपुर 75 पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव, 22 पल्ली नॉर्दन पार्क, पद्मपुकुर यूथ एसोसिएशन, भवानीपुर सार्वजनीन दुर्गोत्सव, भवानीपुर स्वाधीन संघ, अग्रदूत उदयन संघ हरिश पार्क, संघमित्रा के बाद सीधे जतीन दास पार्क स्टेशन के पास के पूजा पंडालों का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां पर 23 पल्ली, फॉरवर्ड क्लब, मातृ मंदिर, बकुल बागान, मैडक्स स्क्वायर, जतीन दास पार्क के मंडप घूमने के बाद कालीघाट स्टेशन के करीब 64 पल्ली, 64 पल्ली सार्वजनीन दुर्गोत्सव, संघश्री, बादामतल्ला आशर संघ, जनमंगल समिति, चेतला अग्रणी, देशप्रिय पार्क, आदिलेक पल्ली, त्रिधारा, समाजसेवी, बालीगंज कल्चरल, हिंदुस्तान पार्क, संघी पार्क, एकडालिया एवरग्रीन, नव उदयन संघ (राजडांगा), बोसपुकुर शीतला मंदिर के बाद रवींद्र सरोवर स्टेशन से मुदियाली, शिवमंदिर, नवपल्ली संघ, सुरुचि संघ के पूजा मंडप घूम सकते हैं.
इसके बाद महानायक उत्तम कुमार स्टेशन से 41 पल्ली हरिदेवपुर, अजेय संघति, अशोक नगर, बरिशा क्लब, बादशाह प्लेयर काॅर्नर, उदयपल्ली, शीतलातला किशोर संघ, नेताजी, नाकतला पल्ली उन्नयन समिति की पूजा घूमने के बाद मास्टर दा सूर्यसेन स्टेशन से आजादगढ़, रिजेंट पार्क, रायनगर उन्नयन समिति, वैष्णवघाटा बालक समिति के साथ कवि नजरूल स्टेशन से नवदुर्गा, बोराल सार्वजनीन पंचामागा, तरुण समिति, श्यामा पल्ली, कामधारी पूर्वपाड़ा, कामधारी नारकेल संघ के बाद शहीद खुदीराम से पाटुली सेंट्रल क्लब सार्वजननी दुर्गोत्सव की पूजा घूम सकते हैं.