खुले सिर, जूते पहनकर पंडाल में जा रहे थे श्रद्धालु, गुरदास मान ने कोलकाता में रद्द किया अपना कार्यक्रम

कोलकाता : पंजाबी गायक गुरदास मान ने कोलकाता का अपना एक कार्यक्रम रद्द कर दिया. वजह यह कि लोग पंडाल में खुले सिर और जूते पहनकर जा रहे थे. गुरदास मान को कोलकाता में रविवार को एक पूजा पंडाल में अपनी प्रस्तुति देनी थी. वह मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे. तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 9:59 PM

कोलकाता : पंजाबी गायक गुरदास मान ने कोलकाता का अपना एक कार्यक्रम रद्द कर दिया. वजह यह कि लोग पंडाल में खुले सिर और जूते पहनकर जा रहे थे. गुरदास मान को कोलकाता में रविवार को एक पूजा पंडाल में अपनी प्रस्तुति देनी थी. वह मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे. तभी उन्हें मालूम हुआ कि जिस जगह उन्हें परफॉर्म करना है, वहां स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति बनायी गयी है. लेकिन, इस पंडाल में लोग सिर ढककर नहीं जा रहे. जूते भी नहीं खोलते. इसके बाद मान ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया.

इसे भी पढ़ें : नुसरत जहां के दुर्गा पूजा उत्सव में हिस्सा लेने पर मौलाना ने साधा निशाना

इस दिग्गज पंजाबी गायक ने कहा कि पूजा स्थल पर आयोजकों ने सिख धर्म की नैतिकता का अनादर किया है. इसलिए उन्होंने प्रस्तुति देने से मना किया. सिटी ऑफ जॉय के लिए रवाना हो चुके ‘कि बनु दुनिया दा’ के हीटमेकर को जानकारी मिली कि परफॉर्मेस स्थल के पास स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति का इस्तेमाल किया गया है, जो मान को रास नहीं आया.

इसे भी पढ़ें : तृणमूल नेता के दुर्गा पूजा पंडाल में भजन के साथ अजान पर मचा बवाल, आयोजक ने कह दी यह बात

कार्यक्रम को रद्द करने के बाद गायक गुरदास मान ने कहा, ‘दुखद. भले ही आयोजकों को खराब लगे, लेकिन मैं यह नहीं कर सकता. यह धर्मस्थल को लेकर मेरे व्यक्तिगत धर्म और भावनाओं के खिलाफ है. मैं इस लापरवाही से काफी हैरान हूं.’ उल्लेखनीय है कि रविवार को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में गुरदास मान को परफॉर्म करना था.

Next Article

Exit mobile version