वास्तु टिप्स : घर में इन टूटी-फूटी चीजों के होने से रूठ जाती हैं लक्ष्मी
घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए वास्तुशास्त्र में कई नियम बताये गये हैं. आजकल सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी मिल ही जाती है, जो बेकार होती हैं. यदि ये चीजें घर में होती हैं, तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है […]
घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए वास्तुशास्त्र में कई नियम बताये गये हैं. आजकल सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी मिल ही जाती है, जो बेकार होती हैं.
यदि ये चीजें घर में होती हैं, तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती.
इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं, घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है. कई घरों में टूटे-फूटे बर्तन रखे रहते हैं, जो अशुभ प्रभाव देते हैं. इससे माता लक्ष्मी कुपित होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश घर में होता है. वहीं घर में चटका हुआ या टूटा हुआ दर्पण रखना बड़ा वास्तु दोष है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो.