!!श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य व धर्म शास्त्री!!
इस साल दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा. 15 को प्रातः 07 बजकर 54 मिनट से भगवान भास्कर मकर राशि मे प्रवेश कर जाएंगे. इसलिए मकर संक्रांति का खिचड़ी का प्रसिद्ध पर्व इसी दिन ही मनाया जाएगा. इसका पूण्यकाल सूर्यास्त तक रहेगा. सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे एवं खरवास समाप्त हो जाएगा.
इस बार संक्रांति का वाहन गर्दभ होगा. संक्रांति का पुण्यकाल (15 जनवरी, बुधवार के दिन) पूरे दिन रहेगा. पूरे दिन दान-पुण्य और स्नान लोग कर सकेंगे. मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्यदेव उत्तरायण का रुख कर लेंगे, साथ ही दिन भी बड़ा होने लगेगा.
इस दिन के बाद धनु मलमास भी समाप्त हो जाएगा और मांगलिक में लोग जुट जाएंगे.
जानें राशि प्रभाव-
-मेष राशि वालों को धन लाभ होगा.
-वृषभ राशि वालों के मान यश में वृद्धि होगी.
-मिथुन राशि वालों को विजय प्राप्त होगा.
-कर्क राशि वालों का खर्चा बढ जाएगा.
-सिंह राशि वालों का भाग्य उदय होगा.
-कन्या राशि वालों को प्रॉपर्टी लाभ होगा.
-तुला राशि वालों को धन लाभ होगा.
-वृश्चिक राशि वालों विवाद का सामना करना पड़ेगा.
-धनु राशि वालों को प्रमोशन मिलेगा.
-मकर राशि वालों को यश कीर्ति मिलेगी.
-कुंभ राशि वालों के मान- सम्मान में वृद्धि होगी.
-मीन राशि वालों को रोग पीड़ा का सामना करना पड़ेगा.
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त: पुण्यकाल सुबह 07:19 से 12:31 बजे तक रहेगा जबकि महापुण्य काल 07:19 से 09:03 बजे तक रहेगा.