Jaya Ekadashi 2020: जया एकादशी व्रत आज, ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, बरसेगी कृपा

जया एकादशी व्रत 05 फरवरी को यानी आज है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के रुप में श्रद्धालु मनाते हैं. इस एकादशी को अजा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. जया एकादशी को बहुत ही पुण्यदायी एकादशी मानी जाती है. मान्यता है कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 8:11 AM

जया एकादशी व्रत 05 फरवरी को यानी आज है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के रुप में श्रद्धालु मनाते हैं. इस एकादशी को अजा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. जया एकादशी को बहुत ही पुण्यदायी एकादशी मानी जाती है.

मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को भूत-प्रेत, पिशाच से मुक्ति प्राप्त होती है. जो कोई भक्त जया एकादशी व्रत का पालन सच्ची श्रद्धा के साथ करता है वह पुण्‍य का भागी होता है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से दोषों से मुक्ति मिलती है.

जानें जया एकादशी का मुहूर्त

एकादशी तिथि 04 फरवरी (21:51:15 बजे) से शुरू है जो 05 फरवरी को (21:32:38 बजे) तक रहेगी.

जया एकादशी पारणा मुहूर्त 06 फरवरी को 07:06:41 से 09:18:11 बजे तक है.

अवधि :2 घंटे 11 मिनट

जानें कैसे जया एकादशी का व्रत करने से मिलेगा पुण्‍य

इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत करें.

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से आपकी किस्मत चमक सकती है.

इस व्रत को करने से भगवान विष्णु के साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी.

भगवान विष्ण़ु को पीले फूल अर्पित करें.

घी में हल्दी मिलाकर भगवान विष्ण़ु का दीपक करें.

पीपल के पत्ते पर दूध और केसर से बनी मिठाई रखकर भगवान को भोग लगाएं.

एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के सामने घी के दीपक जलाएं.

भगवान विष्णु को केले चढ़ाएं साथ ही गरीबों के बीच भी केले बांटें.

भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी का पूजन करें और गोमती चक्र-पीली कौड़ी भी पूजा में रखें.

Next Article

Exit mobile version