Pradosh Vrat 2020: प्रदोष व्रत आज, भगवान शिव को खुश करने के लिए करें ये काम
Mahashivratri Pradosh Vrat 2020: फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत 20 फरवरी को यानी आज है. इस बार गुरूवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जा रहा है. पंचांग के मुताबिक प्रदोष व्रत हर महीने में दो बार होता है, पहला कृष्ण पक्ष में जबकि दूसरा एक शुक्ल पक्ष […]
Mahashivratri Pradosh Vrat 2020: फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत 20 फरवरी को यानी आज है. इस बार गुरूवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जा रहा है. पंचांग के मुताबिक प्रदोष व्रत हर महीने में दो बार होता है, पहला कृष्ण पक्ष में जबकि दूसरा एक शुक्ल पक्ष में ये व्रत आता है. यह व्रत त्रोयदशी तिथि के दिन श्रद्धालु करते हैं. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस व्रत का बहुत अधिक महत्व है. आइए, अब जानते हैं इस व्रत के दिन आपको क्या करना चाहिए…
1. पहले नित्य कार्यों से निर्वित होकर स्नान करना चाहिए.
2. स्नान करने के बाद भगवान का ध्यान करना चाहिए. व्रत का संकल्प करना चाहिए.
3. स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. भगवान शिव की पूजा करना चाहिए.
4. पूजा स्थल पर उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ मुंह करना चाहिए. और बैठकर पूजा करनी चाहिए.
5. भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. उन्हें पुष्प अक्षत्, भांग, धतूरा, सफेद चंदन, गाय का दूध, धूप आदि अर्पित करके उपासना करना चाहिए.
6. करें ये जाप…
ओम नम: शिवाय का जप करें…
शिव चालीसा और आरती करें…
7. पूजा संपूर्ण होने के बाद प्रसाद सभी में वितरित करना चाहिए.
8. प्रदोष व्रत में शाम की पूजा का विशेष महत्व होता है. इसलिए पूजा के वक्त ध्यान भंग नहीं होनी चाहिए.
प्रदोष व्रत के ये हैं लाभ
इस व्रत के करने से भगवान शिव खुश होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं वे पूरी करते हैं. भगवान शिव की कृपा से तमाम तरह के कष्टों और दुखों से छुटकारा आपको मिलेगा.