श्राद्ध से प्राणि को मिलती है ऋणों से मुक्ति
गया में श्राद्ध के चौथे दिन आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीया (गुरुवार) को धर्मारण्य, सरस्वती व मातंगवापी में श्राद्ध करके बोधिवृक्ष की प्रार्थना करने का विधान है. सनत्कुमार ने ऋषियों का बताया-श्राद्ध से प्राणि का जन्म-जन्मांतर का पाप धुल जाता है. मुक्ति के चार साधन बताये गये हैं-ब्रह्मज्ञान, गया श्राद्ध, गोशाला में मरण व कुरुक्षेत्र का […]
गया में श्राद्ध के चौथे दिन आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीया (गुरुवार) को धर्मारण्य, सरस्वती व मातंगवापी में श्राद्ध करके बोधिवृक्ष की प्रार्थना करने का विधान है. सनत्कुमार ने ऋषियों का बताया-श्राद्ध से प्राणि का जन्म-जन्मांतर का पाप धुल जाता है.
मुक्ति के चार साधन बताये गये हैं-ब्रह्मज्ञान, गया श्राद्ध, गोशाला में मरण व कुरुक्षेत्र का वास. इसमें सबसे उत्तम गया श्राद्ध है. गया श्राद्ध करने के बाद किसी अन्य साधन की आवश्यकता नहीं रहती. धर्मारण्य जाकर सरस्वती नदी में तर्पण करने के बाद पंचरत्न दान करें. इससे जीव सभी प्रकार (मातृ, पितृ आदि) के ऋणों से मुक्त हो जाता है. इसके बाद मतंगवापी तीर्थ तीर्थ में स्नान, तर्पण करके शुद्ध हो जायें. मतंगेश को इस मंत्र से नमस्कार करें-
प्रमाणं देवता: संतु लोकपालाश्च साक्षिणा:
मयाज्य मतंगेऽस्मिन पितृणां निष्कृति: कृता.
अर्थात, सभी देवता साक्षी रहें. सभी लोकपाल साक्षी रहें कि मैंने मतंगवापी तीर्थ में पितरों के उद्धार के लिए श्राद्ध किया है. इसके बाद धर्मारण्य में कूप व यूप के मध्य बैठ कर श्राद्ध करें. धर्मेश्वर को प्रणाम करें. इसके बाद बोधगया जाकर बोधिवृक्ष से पितरों के मोक्ष के लिए प्रार्थना करें कि पीपल वृक्ष! आप ब्रह्मा, विष्णु व महेश रूप हैं. आप मेरे पितरों के तारक हैं. आप ही 11 रूद्रों में एक रूद्र, आठ वसुओं में एक वसु व देवों में नारायण हैं. मेरे व माता के कुल में जो भी दुर्गति को प्राप्त हुए हैं, वे आपके दर्शन व स्पर्शन से अक्षय लोक की प्राप्ति करें.
।। गोवर्द्धन प्रसाद सदय ।।