आश्विन शुक्ल पूर्णिमा आठ अक्तूबर को खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा. भारतीय मानक समयानुसार यह चंद्र ग्रहण 2:45 बजे शुरू होकर शाम 6:05 बजे समाप्त होगा. काशी पंचांग के अनुसार यह 5:36 बजे से 6:05 बजे तक चंद्रग्रहण लगेगा. लगभग 29 मिनट तक ग्रहण की अवधि होगी. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार 5:23 बजे से 6:06 बजे तक ग्रहण रहेगा. पटना में 5:28 बजे शुरू होकर 6:05 बजे तक रहेगा. भागलपुर में 5:19 बजे चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा.
* मीन राशि वाले नहीं देखें ग्रहण
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा बताते हैं कि यह ग्रहण रेवती नक्षत्र और मीन राशि में लग रहा है. इसलिए रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाले एवं मीन राशि वाले लोगों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए. विभिन्न राशि वालों पर इस खग्रास चंद्रग्रहण का अलग-अलग असर पड़ता है.
* ग्रहण सुखदायी नहीं : डॉ झा ने बताया इस तिथि को कन्या राशि में चतुर्ग्रही योग है, इसलिए इस ग्रहण का प्रभाव जनमानस के लिए सुखदायी नहीं होगा. इससे अचानक कोई घटना हो सकती है. जैसे विस्फोट, तनाव, रोग-शोक की स्थिति पैदा हो सकती है.
– क्या करें, क्या नहीं करें
* सूतक लगने पर देवताओं का स्पर्श न करें
* पूजा-पाठ नहीं करें
* भोजन नहीं करें
* रोगी भोजन कर सकते हैं
* ताजा पानी ही पीयंे
* मुड़ कर नहीं सोयें
– राशि पर ग्रहण का असर
मेष राशि : द्रव्य हानि
वृष राशि : लाभ
मिथुन : सुख
कर्क : मानहानि
सिंह : अति कष्ट
कन्या : स्त्री कष्ट
तुला : सुख
वृश्चिक : पुत्र चिंता
धनु : स्त्री पीड़ा
मकर : लक्ष्मी लाभ
कुंभ : क्षति
मीन : शरीर पीड़ा