शुरू हो गया धनतेरस की खरीदारी का शुभ मुहूर्त
इस बार धनतेरस पर विशेष संयोग बन रहा है. आज धनतेरस पर जमकर खरीदारी कर सकें गे. पंडित मरकडेय शारदेय के अनुसार इस वर्ष चंद्रमा और बुध कन्या राशि में हैं. साथ ही एक साथ शुक्र, राहु, बुध व चंद्रमा चारों ग्रहों की युति होने से चतुग्र्रही योग बना रहा है. बुध उच्च स्थान में […]
इस बार धनतेरस पर विशेष संयोग बन रहा है. आज धनतेरस पर जमकर खरीदारी कर सकें गे. पंडित मरकडेय शारदेय के अनुसार इस वर्ष चंद्रमा और बुध कन्या राशि में हैं. साथ ही एक साथ शुक्र, राहु, बुध व चंद्रमा चारों ग्रहों की युति होने से चतुग्र्रही योग बना रहा है. बुध उच्च स्थान में हैं, जो कन्या राशि का स्वामी है.
बुध को व्यापार ,धन संपदा ,उन्नति व संपत्ति का कारक ग्रह माना गया है. इससे धनतेरस पर खरीदारी का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन की गयी खरीदारी अति शुभफलदायी होगा. दीपावली की तैयारी पूरे जोरों-शोर से है.कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 अक्तूबर दिन मंगलवार को धनतेरस मनाया जायेगा. सोमवार की रात्रि 10.50 बजे से त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ हो गयी है, जो आज मंगलवार रात्रि 12.36 बजे तक रहेगी. इससे आज पूरे दिन धनतेरस मनाया जायेगा. इस दिन विशेष रूप से भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इस योग के कारण धन संबंधी उत्थान व धन आगमन के योग बनेंगे.
सूर्यास्त बाद खरीदें पूजन सामग्री
शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद लक्ष्मी का आगमन होता है.इस दिन सूर्यास्त 5.31 बजे से है जिससे लक्ष्मी से संबंधित व पूजन समाग्रियों के लिए इस दिन सूर्यास्त 5.38 बजे पर हो रहा है. ऐसे में पूजन संबंधी कोई भी सामग्री 5.39 बजे से खरीदना अति उत्तम होगा.