19 मार्च 2020 :आज का पंचांग
ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज का पंचांग aaj ka panchang
ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज 19 मार्च 2020 का पंचांग Aaj ka panchang :
19 मार्च-गुरुवार
चैत्र कृष्णपक्ष दशमी दिन में 07:08 उपरांत एकादशी
श्रीशुभ संवत-2076,शाके-1941,हिजरी सन-1440-41
सूर्योदय-06:01
सूर्यास्त-05:59
सूर्योदयकालीन नक्षत्र-
उत्तराषाढ़ उपरांत श्रवण,परिध-योग,वि.करण
सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-
सूर्य-मीन,चन्द्रमा-मकर,मंगल-धनु,बुध-कुम्भ,गुरु-धनु,शुक्र-मेष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु
चौघड़िया-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक – शुभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक – रोग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक – उद्वेग
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक – चर
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक – लाभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक – अमृत
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक – काल
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक – शुभ
उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें
आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।
नोट-
राहुकाल :13:30 से 15 बजे तक।
दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण