घर में सुख-शांति के लिए करें तुलसी के पौधे की सेवा
रांची : प्रभात खबर कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन वास्तु कांउसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वास्तुविद बिमलेश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि घर में सुख-शांति बनाये रखने के लिए घर के मुख्य द्वार पर ईशान कोण में तुलसी का पौधा रख कर उसमें प्रतिदिन सुबह में […]
रांची : प्रभात खबर कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन वास्तु कांउसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वास्तुविद बिमलेश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि घर में सुख-शांति बनाये रखने के लिए घर के मुख्य द्वार पर ईशान कोण में तुलसी का पौधा रख कर उसमें प्रतिदिन सुबह में जल अर्पित करना लाभकारी होता है.
शाम को तुलसी के सामने घी या तिल के तेल का दीपक प्रज्जवलित कर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 11 बार जाप करने से सुख शांति बनी रहती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पढ़ते समय बच्चों का मुख पूर्व दिशा की ओर होना लाभकारी होता है. इस बात कर ध्यान देना चाहिए कि पढ़ने के टेबल के सामने खिड़की न हो.एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने के लिए घर में कभी भी फालतू सामान, टूटे-फूटे बर्तन, फर्नीचर, कबाड़ व बेकार पड़े बिजली के सामान को इकट्ठा न होने दें. साथ ही फटे-पुराने जूते-मोजे, छाते, और अंत:वस्त्रों को घर से तुरत ही बाहर कर देना चाहिए. इनके रहने से कष्ट और परेशानियां बनीं रहेंगी. किसी भी द्वार के ठीक ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए.