ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग

काल सर्प दोष के कारण विवाह में होता है विलंब रांची : प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. ज्योतिषी डॉ आरके तिवारी ने पाठकों को विवाह, कैरियर, पारिवारिक सुख-शांति, व्यापार, नौकरी आदि से जुड़े सवालों के जवाब दिये. विवाह में विलंब से जुड़े एक सवाल के जवाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:26 AM
काल सर्प दोष के कारण विवाह में होता है विलंब
रांची : प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. ज्योतिषी डॉ आरके तिवारी ने पाठकों को विवाह, कैरियर, पारिवारिक सुख-शांति, व्यापार, नौकरी आदि से जुड़े सवालों के जवाब दिये.
विवाह में विलंब से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि काल सर्प दोष के कारण विवाह में विलंब होता है. पाप ग्रहों का सप्तम भाव में होना, कुंडली का मांगलिक होना आदि भी विवाह में विलंब की वजह बनता है. इन दोषों को दूर किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में जातकों की कुंडली का परीक्षण और मेल कराना महत्वपूर्ण होता है.
पूजा-पाठ तथा रत्न धारण कर विवाह संबंधी बाधा और दोषों को दूर किया जा सकता है.कुंडली का परीक्षण इसलिए भी आवश्यक होता है कि इससे जातक के कर्म क्षेत्र और योग जैसे विवाह, संतान, राज, बीमारी, लाभ आदि की जानकारी भी प्राप्त की जाती है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनके कर्म क्षेत्र का स्वामी कौन है. यदि कर्म क्षेत्र के स्वामी की पहचान कर उस दिशा में परिश्रम किया जाये, तो मनचाहे क्षेत्र में कैरियर बनाना आसान हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version