पटना : सरस्वती पूजा 24 जनवरी को मनायी जायेगी. माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा होती है, जो इस वर्ष 24 जनवरी की सुबह 10.18 बजे के बाद शुरू होकर अगले दिन प्रात: 6.19 बजे तक रहेगी. दूसरे दिन भी पंचमी तिथि होने से कुछ पंचांगों के अनुसार सरस्वती पूजा की तिथि को लेकर दो मत हैं. कई पंचांगों में 24 और 25 दोनों दिन सरस्वती पूजा बतायी गयी है.
हालांकि, शास्त्रानुसार चतुर्थी विधा पंचमी होने से शनिवार को पंचमी तिथि मान्य है. पंडित मार्कंडेय शारदेय के अनुसार विश्व पंचांग के अनुसार शनिवार की सुबह 10.18 बजे से पंचमी तिथि प्रारंभ हो रही है, जो अगले दिन सुबह 6.19 बजे तक रहेगी. उस दिन सूर्योदय 6.38 बजे से हो रही है. शास्त्रानुसार सूर्योदय के पहले की तिथि मान्य नहीं होती. इससे पंचमी तिथि शनिवार को ही मान्य होगी.
शनिवार को 10.19 बजे से दोपहर 2.23 बजे तक शुभ मुहूर्त है. इस समय वृष लग्न में पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है. पूजा को लेकर मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. छोटी से लेकर बड़ी मूर्ति की डिमांड होती है. इसको लेकर मूर्तिकार मूर्तियों की रंगाई-पुताई कर रहे हैं. बांसघाट के मूर्तिकार रमेश बताते हैं कि इस वर्ष छोटी-बड़ी मिला कर 500 मूर्तियां बनायी हैं. 150 से 5000 रुपये तक की मूर्ति है. उन्होंने बताया कि 200-250 रुपये की मूर्ति की अधिक मांग है. ज्यादातर मूर्तियां कोचिंग क्लास की ओर से बुक करायी गयी हैं.