31 मार्च 2020 :आज का पंचांग

ज्योतिर्विद "दैवज्ञ"डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज 31 मार्च 2020 मंगलवार का पंचांग

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 31, 2020 3:00 AM
an image

ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज 31 मार्च 2020 मंगलवार का पंचांग :

31 मार्च-मंगलवार

चैत्र शुक्ल सप्तमी में रात्रि 10:24 उपरांत अष्टमी

श्रीशुभ संवत-2077,शाके-1942,हिजरी सन-1440-41

सूर्योदय-05:52

सूर्यास्त-06:08

सूर्योदयकालीन नक्षत्र-

मृगशिरा उपरांत आद्रा,सौभाग्य-योग,गर-करण

सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-

सूर्य-मीन,चन्द्रमा-मिथुन,मंगल-मकर,बुध-कुम्भ,गुरु-मकर,शुक्र-मेष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

उपाय-बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।

राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।

दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

Exit mobile version