गाजे-बाजे के साथ निकलेगी शिव बारात
बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शिवरात्रि मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुढ़मू-मुरूपीरी मुख्य पथ पर नदी किनारे स्थित शिव मंदिर परिसर में शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है. यहां भजन कीर्तन किया जायेगा. बुढ़मू स्टेडियम के पास स्थित शिव मंदिर से गाजे-बाजे के बीच भगवान शिव की बारात निकाली […]
बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शिवरात्रि मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुढ़मू-मुरूपीरी मुख्य पथ पर नदी किनारे स्थित शिव मंदिर परिसर में शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है. यहां भजन कीर्तन किया जायेगा. बुढ़मू स्टेडियम के पास स्थित शिव मंदिर से गाजे-बाजे के बीच भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी.
शिव बारात बुढ़मू गांव का भ्रमण करती हुई बुढ़ा महादेव स्थल पर विश्रम करेगी, फिर बुढ़मू नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी. इस दौरान शिव मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा हबरूआ बाबा , धोरधोरा महादेव धाम में भी शिवरात्रि के अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे.
नामकुम : महाशिवरात्रि के मौके पर टाटीसिलवे में शिव बारात निकाली जायेगी. बारात संध्या 5:30 बजे इइएफ मैदान से निकल कर लालगंज स्थित शिव मंदिर में पहुंचेगी. वहीं शिव मंदिर टाटीसिलवे में सुबह रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है. यह जानकारी समिति के आरएन मिश्र ने दी.
रातू. महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंह मोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर से महिलाओं ने सोमवार को कलश यात्र निकाली़ कलश यात्र में शामिल महिलाएं काठीटांड़ चौक होती हुई महाराजा तालाब तक गयी़ वहां से कलश में जल लेकर देवी मंडप, एतवार बाजार होती हुई लौटी. मंगलवार को हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा़
प्रार्थना सभा का आयोजन
पिस्कानगड़ी. प्रखंड के सिंगपुर गांव में रविवार को आदिवासी सरना समिति की ओर से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे पाहन किनु मुंडा व एतवा मुंडा ने पूजा-अर्चना कर इसकी शुरुआत की. मौके पर मेघा उरांव, सनिका सांगा, छुनकू मुंडा, सुखराम उरांव, जितू लिंडा, रतन एक्का व अजय उरांव ने अपने विचार रखे. उन्होंने आदिवासियों से अपनी संस्कृति को बचाये रखने का आह्वान किया. संचालन जगदीश तिर्की, मंगरू मुंडा व जयंत उरांव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भैयाराम मुंडा ने किया.
धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण
पिस्कानगड़ी. प्रखंड के नारो पंचायत के पिस्का गांव में राशन डीलर बलराम साहू की दुकान पर सोना सोबरन योजना के लाभुकों के बीच साड़ी, धोती, लुंगी का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया आशा किस्पोट्टा, पंचम किस्पोट्टा, अनिता देवी, अमर ज्योति किस्पोट्टा, बिरसा किस्पोट्टा, वीरेंद्र मेहता व राजू किस्पोट्टा सहित अन्य मौजूद थे.